FD पर ज्यादा ब्याज, UPI पर कैशबैक ऑफर: IDFC के नए क्रेडिट कार्ड में और भी बहुत कुछ
IDFC FIRST Bank: FIRST EA₹N RuPay क्रेडिट कार्ड उनके लिए बढ़िया है जो क्रेडिट हिस्ट्री बनाना चाहते हैं और साथ ही FD पर ब्याज और UPI कैशबैक जैसे फायदे पाना चाहते हैं.
IDFC FIRST Bank ने एक नया FIRST EA₹N RuPay (फर्स्ट अर्न रूपे) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर मिलता है. इसकी खासियत यह है कि आप इसे UPI के जरिए क्रेडिट एक्सेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ कैशबैक, डिस्काउंट और अच्छे FD ब्याज दरों का भी फायदा ले सकते हैं.
यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बनाना चाहते हैं और साथ ही कैशबैक और प्रोटेक्शन फीचर्स का फायदा उठाना चाहते हैं. IDFC FIRST Bank के मुताबिक, “ग्राहकों को UPI पर क्रेडिट इस्तेमाल करने, रिवॉर्ड कमाने और साथ ही FD पर शानदार ब्याज दर का फायदा उठाने का अच्छा मौका मिलता है.”
FIRST EA₹N RuPay क्रेडिट कार्ड: कैशबैक ऑफर क्या है?
नए कार्ड होल्डर्स को कार्ड जारी होने के 15 दिनों के अंदर पहली UPI ट्रांजेक्शन पर 100% कैशबैक जो ₹500 तक होगा वह मिलेगा. इसका मतलब है कि पहले साल के खर्च को कैशबैक के जरिए रिफंड किया जा सकता है.
FIRST EA₹N RuPay क्रेडिट कार्ड: कैशबैक रिवॉर्ड्स
IDFC FIRST Bank ऐप से UPI ट्रांजेक्शन पर 1% कैशबैक मिलेगा, अन्य UPI ऐप्स से ट्रांजेक्शन, इंश्योरेंस, यूटिलिटी बिल्स, और ऑनलाइन खरीदारी पर 0.5% कैशबैक मिलेगा.
FD पर ब्याज दर: ग्राहक 1 साल और 1 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25% प्रति वर्ष ब्याज पा सकते हैं.
FIRST EA₹N RuPay क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे
- कॉम्प्लिमेंटरी रोडसाइड असिस्टेंस: ₹1,399 का फ्री में
- लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी कवर: ₹25,000
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर: ₹2,00,000
क्या इस क्रेडिट कार्ड पर जॉइनिंग/एनुअल फीस है?
हां, जॉइनिंग फीस है जो ₹499 + GST होगी यही पहले साल के लिए एनुअल फीस भी मान ली जाएगी, फिर दूसरे साल से एनुअल फीस ₹499 + GST होगी.
FD क्यों बनानी पड़ती है?
यह क्रेडिट कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर दिया जाता है इसलिए FD होना जरूरी है. जब आप FD बनाते हैं, तो FD की 100% वैल्यू पर लॉक लगाया जाएगा. FD बन जाने के बाद इसे आपके FIRST EA₹N क्रेडिट कार्ड से लिंक किया जाएगा, और उसी के आधार पर आपका क्रेडिट लिमिट तय किया जाएगा.
वेलकम और एनुअल बेनिफिट्स
वेलकम बेनिफिट: कार्ड बनने के 15 दिनों के अंदर पहली UPI ट्रांजेक्शन पर 100% कैशबैक (₹500 तक)
एनुअल बेनिफिट: एनुअल फीस लगने के दिन से 15 दिनों के अंदर, IDFC FIRST बैंकिंग ऐप से की गई पहली 4 UPI ट्रांजेक्शन्स पर ₹200 तक कैशबैक (₹50 प्रति ट्रांजेक्शन)