पेट्रोल पंप पर कार्ड से कर रहे हैं पेमेंट और बार-बार गलत बता रहा है पासवर्ड, हो जाएं अलर्ट; ठगी का नया तरीका
भारत पिछले एक दशक में तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ा है. मौजूदा समय में लगभग हर क्षेत्र में ऑनलाइन ही चीजें हो रही है. ऐसे में इसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहा है. ठग कार्ड रीडर में स्किमिंग डिवाइस लगाकर जानकारी चुरा रहे है. धोखाधड़ी से बचने के लिए इन टिप्स का खास ध्यान रखें.

Credit Card: भारत पिछले एक दशक में तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ा है. मौजूदा समय में लगभग हर क्षेत्र में ऑनलाइन ही चीजें हो रही है. ऐसे में इसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहा है. आय दिन डिजिटल फ्रॉड और डिजिटल क्राइम की खबरें देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में पेट्रोल पंप पर कार्ड से पेमेंट भेजने पर आपके साथ ठगी हो सकता है. ऐसे में आइए आपको बताते है कि इससे कैसे बचा जा सकता है-
इंफ्लूएंसर ने दी जानकारी
एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने बताया कि कैसे एक व्यक्ति को स्किमिंग के कारण 1 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. एक व्यक्ति ने यात्रा के दौरान पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वाइप किया और सही पिन डाला, लेकिन मशीन ने पेमेंट एक्सेप्ट नहीं किया. दूसरी बार भी यही हुआ. तीसरी बार में भुगतान सफल रहा, लेकिन पहले दो बार डिक्लाइन का कोई मैसेज नहीं आया. कुछ हफ्तों बाद, रात में उनके कार्ड से 1 लाख रुपये की चोरी हो गई. जांच में पता चला कि पेट्रोल पंप की मशीन पर उनका कार्ड क्लोन हुआ था.
पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना आपको भारी पड़ सकता है. कार्ड स्किमिंग के मामले भी लगातार बढ़ रहे है. दरअसल, ठग कार्ड रीडर में स्किमिंग डिवाइस लगाकर जानकारी चुरा रहे है. धोखाधड़ी से बचने के लिए इन टिप्स का खास ध्यान रखें.
- आप अगर पेमेंट कार्ड से कर रहे तो कार्ड डालने से पहले मशीन को ध्यान से चेक करें. इससे आपको पता चलेगा कि कोई दूसरा गैजेट तो इसमें ऐड नहीं किया गया है. अगर कोई हिस्सा अलग से जुड़ा लगे तो सतर्क हो जाए. आपको ऐसा शक होने पर पंप कर्मियों को बताएं.
- कोशिश ये करें कि आप संपर्क रहित पेमेंट करें. इसके लिए आप मोबाइल वॉलेट या टैप-टू-ये कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. ऐसा करने से आप खतरे से पूरी तरीके से सावधान रहेंगे. साथ ही कार्ड मशीन को छूता नहीं. इससे स्विमिंग का खतरा कम होता है.
- आप अपनी काई स्टेटमेंट को समय समय पर चेक करते रहें. अगर कोई भी अनधिकृत लेन-देन लगे तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें. साथ ही आप अपना ईमेल या एसएमएस अलर्ट चालू रखें. इससे किसी भी ट्रांजेक्शन की जानकारी आप तक पहुंचती रहे.
- जब भी आप कार्ड से पेमेंट करते है तो पेमेंट के समय कार्ड पर नजर रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि लेनदेन की प्रक्रिया आपकी मौजूदगी में हो. अगर कर्मचारी पेमेंट मशीन को आपसे दूर ले जाकर पेमेंट करते है तो आप उसे पास लाने के लिए कहे. ऐसा नहीं करने आप पेमेंट का मोड चेंज कर सकते है.
Latest Stories

आयुष्मान भारत योजना में ये बीमारियां नहीं होती कवर, जाने किन लोगों को नहीं मिलता इसका लाभ

क्या आपको भी मिला है इस साल कम इनकम टैक्स रिफंड? जानें- क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

SBI से लेकर HDFC बैंक ने सस्ता कर दिया लोन, जान लें लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट
