2 लाख से ज्यादा के कैश का करते हैं लेन-देन, पार्ट पेमेंट की नहीं चलेगी चालाकी, देना होगा 100 फीसदी जुर्माना
डिजिटलाइजेशन के बावजूद रियल एस्टेट, बिजनेस डील और आयोजनों में नकद लेनदेन जारी है. 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर 100 फीसदी पेनल्टी लग सकती है. फाइन से बचने के लिए डिजिटल पेमेंट, बैंक ट्रांसफर या UPI का उपयोग करें और कैश ट्रांजेक्शन लिमिट का ध्यान रखें.

Cash transaction Penalty: देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के चलते लोगों की पेमेंट हैबिट्स में भी बदलाव आया है. खासकर UPI के लॉन्च के बाद लोग अब 1 रुपये से लेकर लाखों तक का पेमेंट ऑनलाइन ही कर रहे हैं. लेकिन रियल एस्टेट, बिजनेस डील और आयोजनों में नकद लेनदेन का चलन आज भी बरकरार है. पर क्या आप जानते हैं कि कितने कैश ट्रांजेक्शन पर फाइन लगता है और कितना? आइए जानते हैं इसके नियमों के बारे में.
क्या कहता है कानून?
नियमों के हिसाब से एक दिन 2 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन इनकम टैक्स की धारा 269ST के तहत 2 लाख या उससे अधिक नकद लेने पर 100 पेनल्टी लगती है. यानी जो भी रकम ली, वो सब सरकार जब्त कर सकती है. अगर आप पेमेंट को विभाजित करके टैक्स से बचना चाह रहे हैं, तो भी नहीं बच सकते क्यों कि इसपर भी यही नियम लागू होता है.
कब और कैसे लगता है पेनाल्टी
एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेने पर
नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति या संस्था से एक दिन में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेना अवैध है. उदाहरण के लिए आपने सुबह किसी से 1.5 लाख रुपये नकद लिए और शाम को उसी व्यक्ति से 1 लाख रुपये और ले लिए. जो कुल मिलाकर यह 2.5 लाख रुपये हो गए, जो लिमिट से अधिक है. इसपर आपने जितनी नकद राशि ली गई है, उतनी ही पेनल्टी लगाई जाएगी. यानी आपको 2.5 लाख की पेनल्टी देनी पड़ सकती है.
किश्तों में पेमेंट लेना
अगर कोई व्यक्ति एक ही ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग दिनों में 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद लेता है, तो इसे भी अवैध माना जाएगा और पेनाल्टी लगेगी, उदाहरण के लिए आपने 3 लाख रुपये की प्रॉपर्टी बेची और हर दिन 1 लाख रुपये नकद में लिया यह सोचकर कि 2 लाख रुपये की लिमिट को पार नहीं किया, लेकिन यह पूरा 3 लाख एक ही ट्रांजैक्शन का हिस्सा है माना जाएगा और इसलिए पेनल्टी लगेगी.
शादी या इवेंट्स में नकद खर्च
अगर शादी या किसी इवेंट के लिए नकद खर्च 2 लाख रुपये से ज्यादा होता है, तो यह भी नियम का उल्लंघन है.
उदाहरण के लिए आपने शादी में कैटरिंग पर 1.5 लाख रुपये और डेकोरेशन पर 1 लाख रुपये नकद में पेमेंट किया. तो कुल मिलाकर यह 2.5 लाख रुपये हो गया, जो 2 लाख की लिमिट से ज्यादा है. इसलिए पेनल्टी लगेगी.
ये भी पढ़ें– ये 7 ट्रांजेक्शन देते हैं इनकम टैक्स नोटिस को न्यौता, क्रेडिट कार्ड, शेयर बाजार से लेकर इन पर होती है नजर
कैसे बचें इससे
बैंक ट्रांसफर, UPI या डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें और 2 लाख रुपये से ज्यादा नकद न लें, चाहे इसे विभाजित क्यों न किया गया हो. बिजनेस, प्रॉपर्टी या इवेंट्स में बड़े नकद लेनदेन से हमेशा बचें. इस नियम को नज़रअंदाज़ करने से बड़ी पेनल्टी लग सकती है, इसलिए सावधान रहें और सही तरीके से लेनदेन करें.
Latest Stories

बिना इनकम प्रूफ भी मिलेगा लोन! सीनियर सिटीजंस के लिए ये हैं बेस्ट फाइनेंसिंग ऑप्शन

HDFC बैंक ने लॉन्च की एम्बेसी फिक्स्ड डिपॉजिट, आम नगारिक नहीं… सिर्फ ऐसे लोग कर सकेंगे निवेश

DA hike पर फिर टला फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को अब कब मिलेगी Good News?
