क्रेडिट कार्ड है लेकिन यूज नहीं करते, तो जानें इसे बंद करें या चालू रखें
अगर आपके पास बिना इस्तेमाल वाला क्रेडिट कार्ड है, तो इसे बंद करना या चालू रखना एक महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. क्रेडिट स्कोर, वार्षिक शुल्क, धोखाधड़ी का खतरा और क्रेडिट इतिहास जैसे कारकों को ध्यान में रखना जरूरी है. सही फैसला लेने के लिए कार्ड की शर्तों को समझें और अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार निर्णय लें.
Unused Credit Card: अगर आपके पास ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसे आप लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो इसे खुला रखना या बंद करना, दोनों ही फैसलों का असर हो सकता है. कई लोग रिवॉर्ड, ऑफर्स या इमरजेंसी जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड लेते हैं, लेकिन बाद में इसे भूल जाते हैं. हालांकि, बिना उपयोग किए क्रेडिट कार्ड को खुला छोड़ना आपके क्रेडिट स्कोर, वित्तीय स्थिति और सुरक्षा पर प्रभाव डाल सकता है.
क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर
अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो भी इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है. क्रेडिट उपयोग अनुपात (Credit Utilisation Ratio) आपके उपयोग किए गए क्रेडिट और कुल उपलब्ध क्रेडिट का अनुपात होता है. यदि आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट अधिक है और आप इसे खुला रखते हैं, तो आपका क्रेडिट उपयोग अनुपात कम रहेगा, जिससे क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहेगा.
अतिरिक्त खर्च देना पड़ सकता है
कुछ क्रेडिट कार्ड बिना उपयोग किए भी वार्षिक शुल्क (Annual Fee) या इनएक्टिविटी चार्ज लगाते हैं. यदि आप लंबे समय तक अपने कार्ड पर ध्यान नहीं देते हैं, तो आपको अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, अपने कार्ड की शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- अब हर 5 साल में बढ़े पेंशन, मिनिमम सैलरी के लिए लागू हो ये फॉर्मूला, 8वें वेतन आयोग में सामने आई बड़ी मांग
धोखाधड़ी का खतरा
अगर कार्ड लंबे समय तक बिना इस्तेमाल पड़ा है, तो धोखाधड़ी का खतरा बढ़ सकता है.कोई व्यक्ति आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है, और यदि आप इसे ट्रैक नहीं कर रहे हैं, तो आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है.
कब ना करें बंद
अगर कार्ड पर कोई शुल्क नहीं है और यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए फायदेमंद है, तो इसे बंद न करें. इसे चालू रखने के लिए Netflix, Amazon Prime, या मोबाइल रिचार्ज जैसी छोटी-छोटी खरीदारी के लिए उपयोग करें. ऑटो-डेबिट सेट करें और अपने बैंक स्टेटमेंट्स को नियमित रूप से चेक करें, ताकि किसी भी फ्रॉड का समय रहते पता चल सके
अगर आपके कार्ड पर वार्षिक शुल्क लग रहा है, लेकिन आप क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखना चाहते हैं, तो बैंक से नो-फीस वर्जन में बदलने का विकल्प पूछ सकते हैं. इससे आपको वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा और आपका क्रेडिट स्कोर भी बरकरार रहेगा.