गलती से दूसरे अकाउंट में कर दिया UPI पेमेंट, ऐसे मिलेगा वापस

अगर आपने भी किसी को गलती से ऑनलाइन पैसे भेज दिए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, कई तरीके हैं जिनसे आप इस पैसे को वापस मंगा सकते हैं. बैंक से लेकर फिनटेक ऐप तक आपकी मदद के लिए तैयार हैं, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप आसानी से इसे वापस मंगा सकते हैं.

यूपीआई Image Credit: @Tv9

Upi transaction: भारत में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. लोग अब छोटी से छोटी चीजों के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज सब्जी से लेकर राशन तक, या दूर-दराज पैसा भेजना हो, तो बैंक जाने की जरूरत नहीं होती. अब UPI के माध्यम से यह मिनटों में हो जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग जल्दबाजी में जिसको पैसा भेजना हो, उसे न भेजकर किसी और को भेज देते हैं. अगर यह अमाउंट छोटा है तो फिर भी चल सकता है, लेकिन यदि राशि बड़ी हो तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यदि भविष्य में आपके साथ ऐसी गलती होती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. चलिए बताते हैं कि इसके लिए क्या उपाय हैं.

बैंक से करें बातचीत

अगर आपने किसी और को पैसा भेज दिया है और आपको अहसास होता है कि आपने गलत व्यक्ति को पैसा भेजा है, तो आप तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें. हो सकता है कि बैंक के पास इसका कोई समाधान हो और आपका पैसा वापस मिल जाए. ध्यान रखें कि जितना जल्दी आप बैंक से संपर्क करेंगे, उतना ही अधिक फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बाजार में गिरावट, लेकिन इन 15 शेयरों में छिपा है तेजी का दम, मिल सकता है हाई रिटर्न!

फिनटेक ऐप के पास शिकायत दर्ज कराएं

अगर आपने गलती से पैसा ट्रांसफर कर दिया है, तो आप जिस ऐप (PhonePe, Google Pay, Paytm) से ट्रांसफर किए हैं, उनके कस्टमर सर्विस से संपर्क करें. आप उन्हें ट्रांजेक्शन डिटेल, UPI आईडी और संबंधित जानकारी दें ताकि वे आपकी मदद कर सकें.

NPCI के पास शिकायत दर्ज करें

अगर ऐप के कस्टमर सपोर्ट से समस्या का समाधान नहीं होता, तो आप नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आपको अपना ट्रांजेक्शन डिटेल और अन्य एविडेंस देना होगा. इसके बाद वे मामले की जांच करेंगे.

जिसको भेजा, उससे करें संपर्क

अगर आपने गलती से किसी को पैसा भेज दिया है और वह आपका जानने वाला है, तो सबसे बेहतर तरीका है कि आप उससे संपर्क करें और पैसा वापस करने की बात कहें. अगर वह सहयोग करते हैं, तो पैसा वापस पाने का यह सबसे आसान तरीका हो सकता है.