एक करोड़ है आपके पास, इस राज्य में कहलाएंगे आप गरीब तो इस राज्य में महाराजा

अगर आपके पास एक करोड़ रुपये सालाना तनख्वाह है तो आप भारत के पॉप्युलेशन के 10 फीसदी लोगों में है. ऐसे में आपको फिर भी गरीब कहां जाएं तो आप क्या कहेंगे.आपके पास एक करोड़ रुपये सालाना तनख्वाह है तो कोलकाता में आप गरीब नहीं, बल्कि महाराजा की तरह जिंदगी जी सकते हैं.

अगर आपके पास एक करोड़ रुपये सालाना तनख्वाह है तो आप भारत के पॉप्युलेशन के 10 फीसदी लोगों में है. ऐसे में आपको फिर भी गरीब कहां जाएं तो आप क्या कहेंगे.आपके पास एक करोड़ रुपये सालाना तनख्वाह है तो कोलकाता में आप गरीब नहीं, बल्कि महाराजा की तरह जिंदगी जी सकते हैं. वहीं बेंगलुरु, दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में रहने का खर्च बहुत ज्यादा है और लोग बड़ी तनख्वाह के बावजूद परेशान रहते हैं.

लिंक्डइन यूजर ने क्या कहां?

कोलकाता में एक करोड़ रुपये आपको शाही जिंदगी दे सकते हैं. दरअसल, एक लिंक्डइन यूजर अनघ पाल जो कोलकाता के बिजनेस जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने बताया कि इस शहर में एक करोड़ की तनख्वाह आपको महाराजा वाली फील देगा. उन्होंने कहा कि मुंबई में एक करोड़ से आप समुद्र के सामने फ्लैट भी मुश्किल से खरीद पाएं. दिल्ली में बड़ी गाड़ी ले सकते हैं, लेकिन ट्रैफिक और गुस्से से बचना मुश्किल है. बेंगलुरु में आधा पैसा किराए में और बाकी खाने के ऑर्डर में चला जाता है. लेकिन कोलकाता में? आप हुगली नदी के किनारे बालकनी में बैठकर दार्जिलिंग चाय पी सकते हैं.

इतना हैं किराया

पाल के मुताबिक, कोलकाता के शानदार इलाकों जैसे अलीपुर या बल्लीगंज में 4 BHK फ्लैट का किराया सिर्फ 50,000 रुपये महीना है. इसमें आपको झूमर, संगमरमर का फर्श और अच्छे पड़ोसी मिलते हैं. एक ड्राइवर और पुरानी एम्बेसडर गाड़ी के लिए 30,000 रुपये महीने में काम हो जाता है. आप आराम से पीछे बैठकर शहर घूम सकते हैं. खाने-पीने का शाही अंदाज 25,000 रुपये महीने में और कला व साहित्य का शौक 20,000 में पूरा हो सकता है.

इन चीजों का भी उठा सकते है लुफ्त

ईडन गार्डन्स में प्राइवेट बॉक्स 15,000 रुपये महीने में मिल सकता है. यहां आप लस्सी पीते हुए मैच देख सकते हैं. वीकेंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 10,000 रुपये और बाकी शाही शौक जैसे रसगुल्ला सप्लायर, पुजारी, कपड़े और स्पा के लिए 50,000 रुपये महीने काफी हैं. कुल खर्च 2 लाख रुपये महीने, यानी साल का 24 लाख. बाकी 76 लाख रुपये बचत में रहते हैं.