TDS मिसमैच का आ गया नोटिस तो ना हो परेशान; इन तरीकों से दे जवाब, बच सकती है पेनाल्टी

TDS मिसमैच तब होता है जब टैक्सपेयर द्वारा क्लेम किया गया TDS और डिडक्टर द्वारा रिपोर्ट किया गया TDS मेल नहीं खाता. इस स्थिति में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेज सकता है. इसे ठीक करने के लिए Form 26AS चेक करें, ITR में सही जानकारी दें और डिडक्टर से संपर्क करें. गलत रिपोर्टिंग से पेनल्टी और ब्याज चार्ज लग सकते हैं.

TDS मिसमैच तब होता है जब टैक्सपेयर द्वारा क्लेम किया गया TDS और डिडक्टर द्वारा रिपोर्ट किया गया TDS मेल नहीं खाता. Image Credit: money9live

TDS Mismatch: इस समय बहुत से लोगों को TDS मिसमैच का नोटिस आ रहा है, ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टैक्स डिडक्शन के समय कई बार TDS की जानकारी सही से अपडेट नहीं होने पर या फिर Form 26AS में अपडेट नहीं होने पर टैक्सपेयर्स को TDS मिसमैच नोटिस मिल स है. अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो पेनल्टी लग सकती है या ज्यादा टैक्स भरना पड़ सकता है. कई बार यह टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी समस्या बन जाती है. हालांकि, अगर इसे सही से समझकर समय पर सुधार किया जाए, तो इस समस्या से बचा जा सकता है आइए विस्तार से जानते हैं कि TDS मिसमैच नोटिस आने पर कैसे रिस्पांस करें और इसे कैसे सुधारें.

TDS मिसमैच क्या है?

TDS मिसमैच तब होता है जब टैक्सपेयर द्वारा क्लेम किया गया TDS और डिडक्टर द्वारा रिपोर्ट किया गया TDS मेल नहीं खाता. मतलब, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड्स में दिखाया गया TDS आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए TDS से अलग है.

TDS मिसमैच क्यों होता है?

  • Form 26AS में अपडेट न होना: Form 26AS टैक्सपेयर के सभी टैक्स डिडक्शन्स का रिकॉर्ड है. अगर डिडक्टर ने सही से TDS अपडेट नहीं किया तो मिसमैच हो सकता है.
  • गलत रिपोर्टिंग: कभी-कभी टैक्सपेयर अपने ITR में TDS की गलत जानकारी भर देते हैं.
  • डिडक्टर की गलती या देरी: अगर डिडक्टर ने TDS की जानकारी सही समय पर जमा नहीं की तो भी यह मिसमैच हो सकता है.
  • कई सोर्स से TDS: अगर किसी व्यक्ति के पास कई सोर्स से TDS है और किसी एक का डेटा मिस हो गया तो मिसमैच हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य के लोग देते हैं पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स, जानें सबसे मौज में कौन

TDS मिसमैच नोटिस क्यों आता है?

अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपके TDS में कोई मिसमैच दिखता है, तो वे सेक्शन 143(1) या सेक्शन 245 के तहत नोटिस भेजते हैं. यह नोटिस गलत TDS रिपोर्टिंग या इनकम ओवररिपोर्टिंग/अंडररिपोर्टिंग का संकेत हो सकता है.

TDS मिसमैच को कैसे सुलझाएं?

  • Form 26AS चेक करें:
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ईफाइलिंग वेबसाइट पर लॉग इन करें और Form 26AS देखें. यह आपके PAN से जुड़े सभी TDS का रिकॉर्ड दिखाता है.
  • ITR की जानकारी से मिलान करें:
  • अपने ITR में दिए गए TDS और Form 26AS के आंकड़ों का मिलान करें. गलती हो तो रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल करें.
  • डिडक्टर से संपर्क करें
  • अगर TDS अपडेट नहीं हुआ है, तो संबंधित डिडक्टर (जैसे नियोक्ता या बैंक) से संपर्क करें और अपडेट की मांग करें.
  • Revised Return दाखिल करें:
    अगर गलती से गलत जानकारी भरी गई है, तो सही डेटा के साथ रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करें.
  • TDS का सही समय पर भुगतान
    डिडक्टर से पुष्टि करें कि उन्होंने सही समय पर TDS जमा किया है.
  • नोटिस का जवाब दें
    अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आया है, तो तुरंत प्रतिक्रिया दें. जरूरी डॉक्यूमेंट या प्रूफ जमा करें और स्थिति स्पष्ट करें.