Pan को Aadhar Card से करवा लें लिंक, 1 April से बदल जाएंगे नियम
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बेहद जरूरी है. अगर आपने अभी तक अपना PAN कार्ड और Aadhar कार्ड लिंक नहीं करवाया है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है, और इसके साथ ही कई वित्तीय नियमों में बदलाव होंगे. इनमें सबसे अहम बदलाव पैन-आधार लिंकिंग से जुड़ा है. यदि आपका PAN आधार से लिंक नहीं है, तो आपको कई वित्तीय सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
सरकार ने पहले ही पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा बढ़ाई थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. बिना लिंक किए बैंकिंग सेवाएं, टैक्स फाइलिंग और कई अन्य वित्तीय कार्यों में परेशानी आ सकती है. यदि आप इन दिक्कतों से बचना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपना PAN और Aadhar लिंक करवा लें. नए नियमों का प्रभाव आपकी वित्तीय योजनाओं पर पड़ सकता है, इसलिए समय रहते इसे अपडेट कराना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.