गलत कट गया है TDS, तो 31 मार्च तक है सुधारने का मौका, जानें कैसे करें रिवाइज

अगर आपकी TDS कटौती Form 26AS या AIS में नहीं दिख रही है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि Deductor (जैसे बैंक, नियोक्ता या अन्य संस्था) ने गलत TDS रिटर्न दाखिल किया है. 2024 के बजट में TDS रिटर्न सुधारने की अधिकतम समय-सीमा 6 साल कर दी गई है. यानी, FY 2007-08 से FY 2018-19 तक की गलतियां 31 मार्च 2025 तक ही सुधारी जा सकती हैं.

अगर आपकी TDS कटौती Form 26AS या AIS में नहीं दिख रही है. Image Credit:

TDS Unmatched Status: अगर आपके बैंक और दूसरे संस्थाओं ने गलत TDS काट दिया है, और वह Form 26AS या एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट(AIS) में करेक्ट नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में आपके पास उसे सुधारने का आखिरी मौका है. 2024 के बजट में सरकार ने इसके लिए TDS रिटर्न सुधारने के लिए अधिकतम 6 साल की अवधि तय कर दी है. जिसे देखते हुए 2018-19 के दौरान फाइल किए गए आईटीआर में सुधार का यह आखिरी मौका है. इस आधार पर 31 मार्च 2025 आखिरी तारीख है.

आपको क्या करना होगा

अगर यह गलती TDS रिटर्न में हुई है, तो आपको उस संस्था से (जैसे बैंक) TDS रिटर्न सुधारने का अनुरोध करना होगा. बिना सही TDS रिटर्न के आप इसे अपने ITR में दावा नहीं कर सकते. 2024 के बजट में यह बदलाव किया गया था ताकि TDS रिटर्न में सुधार की समय सीमा खत्म करने से यह प्रक्रिया अनुशासन में रहे और कोई गलत फायदा न उठा सके. इसके अलावा, TRACES पोर्टल पर 2024-25 के चौथे क्वार्टर के लिए Form 24Q और Form 16 के पार्ट B के लिए नया अपडेट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- बजट के बाद अब ऐसे फाइल होगा ITR, जान लें 4 साल वाला नियम

क्या है प्रोसेस?

TRACES पर जांच करें

Deductor से संपर्क करें

A. e-Filing पोर्टल से

  1. ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करें.
  2. Grievances → Submit Grievance पर जाएं.
  3. Category: ‘Tax Credit Mismatch’ चुनें.
  4. पूरा डिटेल भरें और Submit करें.

B. TRACES पोर्टल से

  1. TRACES लॉगिन करें.
  2. Request for Resolution पर क्लिक करें.
  3. सही कैटेगरी चुनें और शिकायत दर्ज करें.

AO (Assessing Officer) से संपर्क करें

अगर ऑनलाइन शिकायत के बाद भी समाधान न मिले, तो आप अपने Assessing Officer (AO) से संपर्क कर सकते हैं. इसे ई-फाइलिंग पोर्टल से “Know Your AO” सेक्शन में चेक करें.