Income Tax Calculator: 2025-26 के लिए ऐसे होगा टैक्स का गुणा-भाग, NPS और स्टैंडर्ड डिडक्शन का मिलेगा फायदा

Income Tax: 1 अप्रैल 2025 से नया टैक्स नियम लागू होगा, जिसमें नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को 12 लाख रुपये तक की इनकम पर तो कोई टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, 12 लाख से ज्यादा इनकम वालों को टैक्स देना होगा. 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ, 12.75 लाख रुपये तक की इनकम वाले भी टैक्स से बच सकते हैं. लेकिन कैसे होगा टैक्स कैलकुलेशन, चलिए समझते हैं.

इनकम टैक्स Image Credit: Money9live/Canva

New Income Tax Calculation: 1 अप्रैल 2025 से नया टैक्स नियम अमल में आ जाएगा. 1 अप्रैल से अगर कोई व्यक्ति नई टैक्स रिजीम को चुनता है, तो उसकी 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. लेकिन अगर आपकी इनकम 12 लाख से ज्यादा है, तो टैक्स भरना होगा. हालांकि 75000 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा उठा कर 12.75 लाख रुपये की इनकम वाले भी टैक्स देने बच जाएगा, लेकिन बाकियों को तो टैक्स देना होगा. कैसे होगा टैक्स कैलकुलेशन चलिए समझते हैं.

नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब (FY 2025-26)

इनकम (रुपये में)टैक्स दर
0 – 4,00,0000%
4,00,001 – 8,00,0005%
8,00,001 – 12,00,00010%
12,00,001 – 16,00,00015%
16,00,001 – 20,00,00020%
20,00,001 – 24,00,00025%
24,00,001 और इससे ज्यादा30%

ऐसे होगा टैक्स कैलकुलेशन

मान लीजिए आपकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम 20 लाख रुपये है. इसमें आपकी सैलरी, सेविंग अकाउंट का ब्याज और डिविडेंड इनकम शामिल है. इस पर आप कुछ डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं:

विवरणराशि (रुपये में)
ग्रॉस टैक्सेबल इनकम20,00,000
(-) स्टैंडर्ड डिडक्शन75,000
(-) एम्प्लॉयर का NPS योगदान1,50,000
नेट टैक्सेबल इनकम17,75,000

अब इस 17.75 लाख इनकम पर टैक्स कैलकुलेशन होगा.

कैसे होगा?

इनकम स्लैब (रुपये में)टैक्स रेटटैक्सेबल इनकम (रुपये में)टैक्स राशि (रुपये में)बैलेंस (रुपये में)
0 – 4,00,0000%4,00,000013,75,000
4,00,001 – 8,00,0005%4,00,00020,0009,75,000
8,00,001 – 12,00,00010%4,00,00040,0005,75,000
12,00,001 – 16,00,00015%4,00,00060,0001,75,000
16,00,001 – 20,00,00020%1,75,00035,0000
  • कुल टैक्स = 1,55,000 रुपये
  • 4% सेस (1,75,000 × 4%) = 6,200 रुपये
  • फाइनल टैक्स पेमेंट = 1,61,200

यह भी पढ़ें: IPL के टिकट पर लगता है 50 फीसदी से ज्यादा टैक्स, GST और क्या-क्या…असली कीमत देख फैन बोलेंगे गजब है भाई