इनकम टैक्स से जुड़ी ये हैं 6 अहम डेडलाइन, मार्च में TDS से लेकर अपडेटेड रिटर्न की तारीख चूक न जाए

Income Tax: मार्च 2025 में इनकम टैक्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण तारीखें हैं. इनमें टीडीएस जमा करने, एडवांस टैक्स का भुगतान करने, और अपडेटेड रिटर्न जमा करने की तारीखें शामिल हैं. इन तारीखों को ध्यान में रखकर टैक्सपेयर्स अपने टैक्स संबंधी काम को पूरा कर सकते हैं

इनकम टैक्स: TDS से लेकर अपडेटेड रिटर्न की डेडलाइन आ गई Image Credit: Freepik

Income Tax Deadline: वित्त वर्ष का आखिरी महीना मार्च, इनकम टैक्स के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है क्योंकि मार्च में टैक्स जुड़ी कई जरूरी डेडलाइन होती है. ये केवल 31 मार्च नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी जरूरी चीजें जिससे चूक नहीं सकते. ये TDS से जुड़ा हो सकता है, चालान-कम-स्टेटमेंट जमा करने से संबधित हो सकता है, एडवांस टैक्स को लेकर हो सकता है या अपडेटेड रिटर्न. सब की तारीख अलग-अलग है. चलिए इनकम टैक्स विभाग के कैलेंडर के अनुसार मार्च 2025 में टैक्स से जुड़ी अहम तारीखें जानते हैं…

2 मार्च 2025

7 मार्च 2025

फरवरी 2025 के लिए TDS/TCS जमा करने की आखिरी तारीख. हालांकि, सरकारी कार्यालयों द्वारा कटे टैक्स की रकम उसी दिन केंद्र सरकार के खाते में जमा करनी होगी, अगर टैक्स चालान के बिना भुगतान किया जा रहा है.

15 मार्च 2025

17 मार्च 2025

30 मार्च 2025

31 मार्च 2025

अपडेटेड रिटर्न: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख