इंडियन बैंक ने इन FD योजनाओं के लिए बढ़ाई डेडलाइन, अब इस तारीख तक कर सकते हैं निवेश, जानें डिटेल्स

इंड सुपर 400 डेज़ स्कीम में 10,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम की राशि तक 400 दिनों के लिए जमा की जा सकती है, जो कॉल करने योग्य विकल्पों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट (MMD) के रूप में उपलब्ध है.

इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

अगर आपका इंडियन बैंक में खाता है और आप फिक्स्ड डिपॉजिट की प्लानिंग बना रहे हैं तो अभी आपके पास प्रयाप्त समय है. इंडियन बैंक ने आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करने वाली विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश करने की डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की है. पहले यह डेडलाइन 30 नवंबर, 2024 को समाप्त होने वाली थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च, 2025 कर दिया गया है. खास बात यह है कि इंडियन बैंक की दो विशेष योजनाएं, इंड सुप्रीम प्रोडक्ट और इंड सुपर प्रोडक्ट अवधि के लिए उच्च रिटर्न देती हैं.

ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंड सुपर 400 डेज़ स्कीम में 10,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम की राशि तक 400 दिनों के लिए जमा की जा सकती है, जो कॉल करने योग्य विकल्पों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट (MMD) के रूप में उपलब्ध है. इस योजना के तहत, सामान्य ग्राहकों को सालाना 7.30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

इंड सुप्रीम 300 डेज़ स्कीम

जो लोग कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए इंड सुप्रीम 300 डेज़ स्कीम 5,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम तक 300 दिनों के लिए निवेश की पेशकश करती है. यह योजना कंपटीटिव रिटर्न्स भी प्रदान करती है, जिसमें सामान्य नागरिकों को सालाना 7.05 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 6000 फीसदी रिटर्न, 10 हजार बन गए 6 लाख रुपये

इंडियन बैंक रेगुलर FD दरें

इंडियन बैंक की रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट विशेष FD दरों के बिना सामान्य नागरिकों के लिए 2.80 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक की ब्याज दरें प्रदान करती हैं. ये दरें 12 जून, 2024 से प्रभावी हैं. इसके अलावा इंडियन बैंक ने सभी टेन्योर में अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 आधार अंकों की वृद्धि की घोषणा की है. नई दरें मंगलवार, 3 दिसंबर से लागू होंगी. स्टॉक एक्सचेंजों को बैंक की अधिसूचना के अनुसार, इस वृद्धि के साथ, बैंक की MCLR 8.30 प्रतिशत और 9.05 प्रतिशत के बीच होगी.

ये भी पढ़ें- चीनी पावर बैंक से सावधान , ग्राहकों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा, सरकार का एक्शन