ये बैंक FD पर दे रहा 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, निवेश के लिए 30 नवंबर तक मौका

कुछ बैंक ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी का विकल्प लेकर आते हैं. स्पेशल एफडी पर मिलने वाला ब्याज आमतौर पर मिलने वाले ब्याज से अधिक होता है. इंडियन बैंक ने भी स्पेशल एफडी स्कीम की पेशकश की है जिसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. जानें कितना मिल रहा है ब्याज.

स्पेशल एफडी स्कीम Image Credit: @Tv9

फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश का एक बेहतर जरिया माना जाता है. उसी कड़ी में कई बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज देते हैं वहीं कुछ बैंक ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी का विकल्प भी लेकर आते हैं. स्पेशल एफडी पर मिलने वाला ब्याज आमतौर पर मिलने वाले ब्याज से अधिक होता है. इंडियन बैंक ने भी स्पेशल एफडी स्कीम की पेशकश की है जिसमें निवेश करने पर 8 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. हालांकि इस स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.

IND सुप्रीम 300 दिन

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इंडियन बैंक का ‘IND सुप्रीम 300 दिन’ के नाम से एफडी स्कीम है जिसमें आम लोगों को 7.05 फीसदी का ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी ब्याज मिलता है वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 7.55 फीसदी का ब्याज मिलना शामिल है. ग्राहक इसमें 5,000 के साथ निवेश की शुरुआत कर सकता है. स्कीम में निवेश करने की अधिकतम लिमिट 3 करोड़ रुपया है. इस स्पेशल एफडी की अवधि 300 दिन होगी.

IND सुपर 400 दिन

400 दिन की अवधि वाले इस स्पेशल एफडी स्कीम में आम लोगों को 7.30 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी के दर पर ब्याज मिलेगा और सुपर सीनियर सिटीजन को इस अवधि में निवेश करने पर 8.05 फीसदी का ब्याज मिलता है. इंडियन बैंक के ये दोनों स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.

इंडियन बैंक की सामान्य ब्याज दर

इससे इतर इंडियन बैंक के एफडी पर आमतौर पर मिलने वाला ब्याज दर की सूची ये है. इसमें अलग-अलग अवधि पर एफडी में निवेश किए जाने वाले प्लान के आधार पर ब्याज निर्धारित है.

अवधिब्याज दर (फीसदी में)
7 दिन से 14 दिन2.8
15 दिन से 29 दिन2.8
30 दिन से 45 दिन3
46 दिन से 90 दिन3.25
91 दिन से 120 दिन3.5
121 दिन से 180 दिन3.85
181 दिन से 9 महीने4.5
9 महीने से 1 साल से कम समय4.75
1 साल6.10
2 साल6.70
3 साल6.25
4 साल6.25
5 साल6.25
सोर्स- indianbank वेबसाइट, w.e.f 12 जून