शादी के लिए पर्सनल या क्रेडिट कार्ड लोन, कौन है बेहतर?

शादियों के खर्च के लिए अगर आप क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन दोनों में कन्फ्यूज हैं, तो उसके लिए आपको दोनों के फायदे और नुकसान को जानना चाहिए. चलिए जानते हैं दोनों में बेहतर ऑप्शन किसका है, साथ ही दोनों में से किस पर ज्यादा ब्याज लगता है.

शादी के लिए पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड कौन है बेहतर Image Credit: gettyimages

भारत में लोग शादियों के सीजन में बैंड, बाजा और बारात का जश्न मनाने के लिए वे दिल खोलकर खर्च करते हैं. हर साल शादियों में खर्च होने वाला बजट बढ़ता जा रहा है. अगर आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल शादियों में होने वाले खर्च में 5 से 7 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसका मुख्य कारण है शादियों में वेन्यू और कैटरिंग की बढ़ती लागत. साथ ही, भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक विविधता के कारण भी शादियों का खर्च बढ़ जाता है. लोग अपनी पूरी जिंदगी की कमाई का आधा से अधिक हिस्सा शादियों में खर्च कर देते हैं.

कभी-कभी उन्हें शादियों के लिए पैसे उधार लेने की जरूरत भी पड़ती है. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में लोग पैसे इकट्ठा करने के लिए कई ऑप्शन तलाशते हैं. अगर आप शादी या ऐसे ही किसी बड़े आयोजन के लिए क्रेडिट कार्ड लोन और पर्सनल लोन के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि दोनों में से बेहतर ऑप्शन कौन है.

क्या है बेहतर ऑप्शन ?

शादियों में अक्सर हमें शादी के लोकेशन, खानपान और ठहरने की व्यवस्था के भारी-भरकम खर्चों के कारण लोन लेना पड़ता है. इसके लिए अगर आप पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की सोचते हैं, दोनों ही ऑप्शन आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है. क्रेडिट कार्ड आपको अपनी क्रेडिट लिमिट तक बार-बार खर्च करने की अनुमति देता हैं, जो छोटे मोटे खर्चों के लिए उपयुक्त बनता हैं. इसके जरिए शादी के खर्चों को कवर करते हुए आप कई तरह की खरीद पर डिस्काउंट पा सकते हैं. हालांकि, शादी जैसे बड़े कार्यक्रम के लिए यह से बेहतर ऑप्शन नहीं है. वहीं, पर्सनल लोन आपको एकमुश्त राशि देता है, जिसे चुकाने के लिए आमतौर पर पांच साल की टाइम मिलता है. जिसे आप EMI के जरिए चुका सकते हैं.

दोनों की तुलना

Interest Rate
शादी के लिए लोन पर लगने वाली इंटरेस्ट रेट क्रेडिट कार्ड की तुलना में पर्सनल लोन पर कम लगती है. पर्सनल लोन से आप हॉल, खानपान और सजावट जैसे बड़े खर्चों के लिए इकठ्ठा पैसे पा सकते हैं. बता दें अगर आप शादी के लिए लोन लेते हैं तो उस पर करीब 11 से 22 फीसदी तक ब्याज लगता है. वहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर 22 से लेकर 48 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ता है.

Availability
पर्सनल लोन की तुलना में क्रेडिट कार्ड से लोन लेना ज्यादा आसान होता है. क्रेडिट कार्ड के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती और न ही ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है.

अगर दोनों का उपयोग करें

अगर आप शादी जैसे बड़े समारोह में दोनों ही ऑप्शन का यूज करते हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है. जानकारों का कहना है कि आप दोनों के फायदे उठा सकते हैं. छोटे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, जिससे कई बार आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिल सकते हैं. वहीं, बड़े बिलों के लिए पर्सनल लोन का सहारा लें.

यह भी पढ़ें- इस 23 साल की लड़की को मिलेगी जूही चावला की दौलत, 4000 करोड़ की है वारिस

सुझाव