न्यू इंडिया में युवाओं ने बदला सेविंग का ट्रेंड, जानें कहां लगा रहे हैं पैसा

भारत में युवा अपने पैसे को कितना बचा रहे हैं, इसे लेकर फिन वन ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक बचत करने वाले युवाओं में सबसे ज्यादा युवा अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि 68% युवा अपने पैसे को मैनेज करने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं 62% युवा फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए यूट्यूब चैनल्स को फॉलो करते हैं.

सबसे ज्यादा युवा अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा रहे हैं. Image Credit:

आज के वक्त में भारतीय युवा अपनी कमाई और बचत को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं. फिन वन की रिपोर्ट यंग इंडियन सेविंग हैबिट्स आउटलुक 2024 के मुताबिक करीब 93% युवा अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाते हैं. रिपोर्ट बताती है कि ये युवा अपनी मासिक इनकम का 20 से 30% बचाकर अपने फ्यूचर के गोल्स को पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुतबिक 18 से 21 साल के 72% युवा म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या सोने में पैसा लगाने के बजाय शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं. यह दिखाता है कि अब युवा जोखिम लेने के लिए तैयार हैं और शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं.

मोबाइल ऐप्स और यूट्यूब का सहारा

रिपोर्ट में बताया गया है कि 68% युवा अपने पैसे को मैनेज करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं 62% युवा फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए यूट्यूब चैनल्स को फॉलो कर रहे हैं. यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म युवाओं के लिए यह जानने का पसंदीदा जरिया बन गए हैं कि पैसे को कहां और कैसे लगाना चाहिए.

कहां-कहां पैसा लगाते हैं युवा?

18 से 35 साल की उम्र के युवा जो 15,000 रुपये या उससे ज्यादा कमाते हैं, वे इन जगहों पर ज्यादा पैसे लगाते हैं.

शेयर बाजार: 58% युवा

म्यूचुअल फंड: 39% युवा

फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड : ऐसे युवा जो कम जोखिम लेना चाहते हैं.

हाई-लाइफस्टाइल के लिए बचत

रिपोर्ट के मुताबिक, 85% युवा अपनी भविष्य की हाई-कॉस्ट लाइफस्टाइल के लिए बचत कर रहे हैं. इसमें बेहतर खाना, अच्छी जगह पर रहना, महंगी गाड़ियां और स्मार्टफोन जैसी चीजें शामिल हैं. इस रिपोर्ट से साफ है कि भारतीय युवा अब अपने बचत के मामले में ज्यादा समझदार हो गए हैं. वे न सिर्फ बचत पर जोर दे रहे हैं, बल्कि सोच-समझकर निवेश भी कर रहे हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और आरामदायक बन सके.