सुबह 9 से शाम 6 नौकरी नहीं, इन 5 तरीकों से पैसा बना रहे हैं Gen Z

Gen Z अब 9 से 6 की नौकरी के बजाय Passive Income से पैसा कमाने पर ध्यान दे रहा है.वे सोशल मीडिया कंटेंट, डिविडेंड इन्वेस्टिंग, रियल एस्टेट, एफिलिएट मार्केटिंग और ऑनलाइन कोर्स जैसे तरीकों से बिना फुल-टाइम जॉब के अच्छी कमाई कर रहे हैं.टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से वे कम मेहनत में स्थिर आय के साधन बना रहे हैं.

Gen Z अब 9 से 6 की नौकरी के बजाय Passive Income से पैसा कमाने पर ध्यान दे रहा है. Image Credit: money9live

Gen Z Income Source: आज की युवा पीढ़ी, जिसे Gen Z के नाम से जाना जाता है, बिना फुल-टाइम जॉब के पैसा कमाने पर ज्यादा फोकस कर रही है. वे 9 से 6 की नौकरी के बजाय Passive Income पर ध्यान दे रहे हैं और जमकर पैसा भी कमा रहे हैं. Passive Income के कई तरीकों में से सोशल मीडिया पर रील बनाना सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. कई लोग फूड ब्लॉगिंग, ट्रैवल ब्लॉगिंग, रोस्ट वीडियो और शॉर्ट्स वीडियो बनाकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. Gen Z टेक्नोलॉजी में माहिर है और सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठा रहा है, जिससे वे घूमने, अपने शौक पूरे करने और अपनी मर्जी की जिंदगी जीने के लिए फ्री रहते हैं. हालांकि, Passive Income बनाने में थोड़ा समय और मेहनत लगती है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद यह लंबी अवधि में स्थिर इनकम का जरिया बन सकती है. आइए जानते हैं कि Gen Z किस तरह से Passive Income कमा रहे हैं.

डिविडेंड में कर रहें इनवेस्ट

शेयर मार्केट में कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड (लाभांश) देती हैं. अगर आप Reliance, HDFC, Infosys जैसी कंपनियों के डिविडेंड देने वाले शेयर या म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, तो आपको बिना मेहनत किए अच्छी कमाई हो सकती है. Gen Z इसमें जमकर निवेश कर रहें है.

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट

अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं और उसे किराए पर देते हैं, तो आपको हर महीने स्थिर आमदनी मिलती है. Gen Z कम पैसों से फ्रैक्शनल रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से भी इस सेक्टर में एंट्री कर रहें है.

डिजिटल कंटेंट बनाना

YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो या पोस्ट बनाकर पैसे कमाना सबसे लोकप्रिय तरीका बन चुका है. अगर कंटेंट पॉपुलर होता है, तो विज्ञापन (advertisements), ब्रांड पार्टनरशिप और प्रोडक्ट सेलिंग से अच्छी कमाई हो सकती है. Gen Z के बीच यह सबसे ट्रेंडिंग तरीका बन चुका है.

ये भी पढ़ें- Blinkit, Zepto, Bigbasket में कहां मिल रहा है सस्ता प्रोडक्ट, ये 2 ऐप एक क्लिक पर देंगे सारी डिटेल

एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई

अगर आप किसी प्रोडक्ट का ब्लॉग, सोशल मीडिया या YouTube के जरिए प्रमोशन करते हैं, तो हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं. सही niche चुनकर इसे एक भरोसेमंद इनकम सोर्स बनाया जा सकता है. Gen Z के बीच यह भी काफी लोकप्रिय है.

ऑनलाइन कोर्स और ई-बुक्स

अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं, तो ई-बुक लिखकर या ऑनलाइन कोर्स बनाकर लगातार पैसा कमा सकते हैं. Amazon Kindle और Udemy जैसे प्लेटफॉर्म से इन्हें आसानी से बेचा जा सकता है. Gen Z इस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रहें हैं.