कैसे मात्र 10,000 रुपए महीने का SIP बना सकता है आपको करोड़पति? जानिए आसान गणित
अगर आप 1 करोड़ रुपए का रिटायरमेंट फंड बनाना चाहते हैं तो 10,000 की रकम से आप अपना सपना साकार कर सकते हैं. इस लेख में जानिए कैसे 10%, 12%, और 14% रिटर्न से मिलेगा यह मुकाम.
अगर आप अपनी रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो जल्द शुरुआत करना बेहद जरूरी है. म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए यह सपना पूरा किया जा सकता है. कंपाउंडिंग का जादू तब काम करता है जब निवेश को बढ़ने के लिए समय दिया जाता है. आइए समझते हैं कि 10 हजार रुपए महीने का SIP आपको करोड़पति कैसे बना सकता है.
कंपाउंडिंग का जादू: कैसे बढ़ता है पैसा?
कंपाउंडिंग में आपके निवेश से मिलने वाला रिटर्न दोबारा निवेश किया जाता है. यह प्रोसेस समय के साथ आपके फंड को एक्सपोनेंशियल तरीके से बढ़ने देती है. म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश करने से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.
अगर हम 1 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के टारगेट लेकर चलें तो 10%, 12% और 14% रिटर्न के आधार पर गणना कर हम ये पता लगा सकते हैं कि करोड़पति बनने में हमें कितना वक्त लगेगा.
10% सालाना रिटर्न पर
- ₹1 करोड़ बनने में समय: 22.5 साल
- कुल निवेश: ₹27 लाख
- रिटर्न से कमाई: ₹74.64 लाख
- कुल फंड: ₹1.02 करोड़
इस आंकड़े से चले तो 22.5 साल में एक निवेशक करोड़पति बन सकता है.
12% सालाना रिटर्न पर
- ₹1 करोड़ बनने में समय: 20 साल
- कुल निवेश: ₹24 लाख
- रिटर्न से कमाई: ₹76 लाख
- कुल फंड: ₹1 करोड़
20 साल में आप 12% रिटर्न के साथ करोड़पति बन सकते हैं.
14% सालाना रिटर्न पर
- ₹1 करोड़ बनने में समय: 18.5 साल
- कुल निवेश: ₹22.2 लाख
- रिटर्न से कमाई: ₹83 लाख
- कुल फंड: ₹1.05 करोड़
14% रिटर्न पर मात्र 18.5 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
जल्दी शुरुआत क्यों है जरूरी?
अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 10-14% के रिटर्न के साथ आप 45 साल से पहले करोड़पति बन सकते हैं. जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना ज्यादा फायदा कंपाउंडिंग से मिलेगा.
नियमितता बनाए रखें
SIP में सबसे बड़ा फायदा इसकी नियमितता है. 10,000 रुपए प्रति महीने का निवेश आपके फाइनेंशियल डिसिप्लिन को बनाए रखता है और आपको लंबे समय में बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है.
SIP के जरिए करोड़पति बनने का रास्ता थोड़ा आसान है. जरूरत है तो सिर्फ एक जल्दी शुरुआत और अनुशासन की. 10,000 रुपए महीने के निवेश के साथ आप बिना किसी झंझट के अपना 1 करोड़ रुपए का सपना पूरा कर सकते हैं.