2025 से शुरू करें निवेश का सफर, इतने समय बाद नाम के साथ लग सकता है ‘करोड़पति’ का टैग
नाम के साथ करोड़पति लगा हुआ किसे अच्छा नहीं लगता है. लेकिन कुछ फार्मूला के आधार पर आप खुद को उन चंद लोगों की सूची में शामिल कर सकते हैं. क्या तरीका है, कैसे प्लान करें, कितना पैसा बचाए, कबतक रिटर्न मिलेगा. ये तमाम सवाल के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
करोड़पति कौन नहीं बनना चाहता है. सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास पैसे हों. लेकिन कम उम्र के लोग जिन्हें GenZ कहा जाता है, उनके लिए पहला करोड़ रुपये का कॉर्पस जुटा पाना सुनने में काफी मुश्किल लग सकता है लेकिन यह इतनी बड़ी बात नहीं है. जरूरत है तो उन्हें केवल अनुशासन की. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट की और धैर्य की. इन बातों को ध्यान में रखकर करोड़पति बनना सपना नहीं बल्कि असलियत हो सकता है.
इस असलियत को साकार करने के लिए एक फार्मूला है कि जितना जल्दी उतना अच्छा. मतलब जितनी जल्दी लोग निवेश शुरू करते हैं, उन्हें उतना ही फायदा हो सकता है. आने वाला साल यानी 2025 आपके फाइनेंशियल सफर की शुरुआत का अच्छा समय हो सकता है. इसके लिए आपको बचत करने की जरूरत है. कितनी बचत, कितना पैसा, कितना समय. ये सारी बातें एक-एक कर हम बताते हैं.
20 साल में करोड़पति का क्या है गणित
इसके लिए आपको 8,800 रुपये का निवेश अगले 20 सालों के लिए करना होगा. इसमें हम 13 फीसदी का संभावित वार्षिक रिटर्न मान लेते हैं. इस आधार पर आप अगले 20 साल में कुल 21,12,000 रुपये निवेश करेंगे. जिस पर संभावित रिटर्न 79,68,568 रुपये होगा. कुल जोड़ दें तो 20 साल के बाद आपके पास कुल 1,00,80,568 रुपयों का कॉर्पस इकठ्ठा हो जाएगा.
10 साल में करोड़पति का क्या है गणित
10 साल में करोड़पति के नंबर पर पहुंचने के लिए आपको अधिक निवेश की जरूरत होगी. बाकी सारे आधार वहीं रहेंगे. यानी 13 फीसदी की वार्षिक रिटर्न पर अगर निवेशक हर महीने 40,800 रुपये का निवेश अगले 10 साल के लिए करता है तब वह करोड़पति बन सकता है. इन 10 सालों में निवेशक कुल 48,96,000 रुपये निवेश करेगा. जिसका संभावित रिटर्न 51,68,571 रुपये होगा. 10 साल के बाद निवेशक के पास कुल 1,00,64,571 रुपये इकठ्ठा हो जाएंगे.