मात्र 100 रुपये की बचत बना सकती है करोड़ों का मालिक, देखें क्या है पूरी गणित!

निवेश के लिए म्यूचुअल फंड को बेहतर जरिया माना जाता है. इसमें निवेश करने पर लोगों को वर्तमान में काफी फायदा भी हो रहा है. उसी तर्ज पर हम आपको मात्र 100 रुपये के निवेश से करोड़पति बनने का तरीका बताएंगे.

मात्र 100 रुपये की एसआईपी से बन सकते हैं करोड़पति Image Credit: @GettyImages

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. वर्तमान में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड को एक बेहतर जरिया के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि एसआईपी में निवेश करने पर रिस्क भी काफी ज्यादा होता है लेकिन अच्छा रिटर्न देखकर काफी बड़े स्तर पर लोग निवेश करने लगे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि करोड़पति बनने की राह में एसआईपी आपके काम आ सकता है? आज हम आपको करोड़पति बनने का एक फार्मूला देंगे वो भी मात्र 100 रुपये की बचत से.

एसआईपी में मिलने वाले रिटर्न का बड़ा हिस्सा उसके लगाए गए अवधि पर निर्भर करता है. आमतौर पर लोग जितने अधिक समय के लिए निवेश करेंगे ज्यादा रिटर्न की संभावना भी उतनी ही अच्छी होगी. करोड़पति वाले मामले में हम 30 साल के लिए निवेश किए जाने की स्थिति उदाहरण के तौर पर लेंगे.

कैसे बनेंगे 100 की निवेश कर करोड़पति?

निवेशक को 100 रुपये की बचत हर रोज करनी है. ऐसा करने से महीने में उसके पास कुल जमा 3,000 रुपये हो जाएंगे. अगर 12 फीसदी के वार्षिक रिटर्न के आधार पर हर महीने 3,000 रुपये का निवेश अगले 30 साल  के लिए करें तब आपके नाम के आगे करोड़पति का टैग जरूर लग जाएगा.

क्या है गणित?

3,000 रुपये की एसआईपी 30 साल तक करने पर निवेशक का कुल निवेश 10,80,000 रुपये हो जाएंगे. अब उस निवेश पर हम 12 फीसदी की वार्षिक रिटर्न जोड़ दें तब वह 95,09,741 रुपये बन जाएगा. अगर उपयुक्त सभी संभावित कंडिशन्स सही बैठते हैं तब 30 साल के बाद आपके निवेश और रिटर्न को जोड़ कर कुल राशि 1,05,89,741 रुपये हो जाएंगे.

500 रुपये की निवेश से करोड़पति बनने में कितना समय लगेगा?

अगर निवेशक 500 रुपये की बचत हर रोज करता है तब महीने में उसके पास कुल जमा राशि 15,000 रुपये हो जाएंगे. उदाहरण के लिए अगर इस पर 12 फीसदी का वार्षिक रिटर्न जोड़ दें तो निवेशक के पास 17 साल में 30,60,000 रुपये का निवेश हो जाएगा. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 17 साल के बाद आपके निवेश, उसपर मिलने वाला रिटर्न को जोड़ दें तो निवेशक के पास कुल 1,00,18,812 रुपये हो जाएंगे.

ध्यान रहे, ये तमाम तरीके कुछ कंडीशन के उदाहरण के मद्देनजर किया गया है. मनी 9 केवल आपको जानकारी दे रहा है.