IndusInd Bank के 4.2 करोड़ कस्टमर, क्या आपका पैसा है सेफ, लोगों ने जमा कर रखी है इतनी रकम

IndusInd Bank का शेयर लगातार गिरावट के कारण रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसका कारण ब्रोकरेज फर्म द्वारा बैंक की रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती करना है. लेकन क्या इसमें जमा करोड़ों लोगों का पैसा सेफ है? क्या RBI ने इसपर कुछ बताया है...

Indusind के 4.2 करोड़ कस्टमर, क्या उनका पैसा है सेफ Image Credit: Money9live/Canva

Is My Money Safe in IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक को लेकर पिछले दो दिनों से भूचाल जारी है. पहले RBI ने इसके सीईओ के एक साल के कार्यकाल को ही मंजूरी दी जबकि बैंक ने 3 साल के लिए दे रखी थी. फिर डेरिवेटिव्स से जुड़ी बैंक की हालिया अकाउंटिंग गड़बड़ियां सामने आई जिसकी वजह से इसकी पोस्ट-टैक्स नेटवर्थ में 2.35 फीसदी की गिरावट आई है. 10 मार्च को इसके शेयर धड़ाम हो गए, इसने अपना रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया. 11 मार्च को भी शेयर क्रैश हो गया है और लोअर सर्किट लग गया. ये सब कम था कि फिर ब्रोकरेज फर्म ने बैंक की रेटिंग और टारगेट प्राइस को घटा दिया है. कुल मिलाकर बैंक संकट से गुजर रहा है. इस बैंक के करोड़ों ग्राहक हैं जिनका 4 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा जमा है. तो क्या आपका पैसा इंडसइंड बैंक में सुरक्षित है? RBI ने कोई एक्शन लिया है… यहां जानें.

RBI का एक्शन!

बता दें कि, फिलहाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इंडसइंड बैंक पर कोई रोक या कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है. कोई ऐसा एक्शन नहीं लिया गया है जिससे कि विड्रॉल रुक जाए. हालांकि जब बैंक में गड़बड़ियां बढ़ती है तो RBI विड्रॉल पर रोक लगा देता है. ये रोक कम से कम 6 महीने के लिए होती है. इस दौरान कोई बैंक से पैसा नहीं निकाल सकता. इसके बाद RBI बैंक की हालत को सुधारने के लिए एक कमिटी बनाता है, जैसे जैसे हालात सुधरते हैं वैसे ही कुछ लिमिट तक पैसा निकालने की अनुमति मिलती है. येस बैंक और न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के साथ भी ऐसा ही हुआ. लेकिन इंडसइंड के मामले में फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

इंडसइंड में जमा है करोड़ों लोगों का पैसा

बता दें कि, 31 दिसबंर 2024 तक, बैंक में जमा राशि साल-दर-साल 11% बढ़कर 4,09,438 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 3,68,793 करोड़ थी, जबकि बचत जमा में 6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं बैंक के पास कुल 4.2 करोड़ कस्टमर है. ये बड़ा आंकड़ा है.

कैसा है इंडसइंड बैंक का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank में आया भूचाल, कई ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस से लेकर रेटिंग घटाई

अगर बैंक बंद हुआ तो…

अगर मामला बढ़ता है और बैंक बंद हो जाता है तो भी ग्राहकों का 5 लाख रुपये तक का डिपॉजिट सेफ है, क्योंकि बैंकों में जमा पैसों का भी बीमा होता है. लेकिन ये बीमा 5 लाख तक मिलता है, इससे ज्यादा जमा हो तो बाकी पैसा नहीं मिलता.