ITR-1 या ITR-4, आपके लिए कौन है बेहतर… इन खास बातों का हमेशा रखें ध्यान

2024-25 का वित्तीय साल खत्म होने वाला है. इसलिए ये समझना जरूरी है कि आपके लिए कौन सा ITR फॉर्म सही है. ITR-1 (सहज) और ITR-4 (सुगम) दो फॉर्म हैं. लेकिन इनके अपने नियम हैं. इनको सही से समझकर इस्तेमाल करना चाहिए. वरना गलती हो सकती है.

ITR Image Credit: gettyimage

Tax Filing Tips: टैक्स भरने का समय आ गया है. टैक्स भरने का काम थोड़ा मुश्किल होता है. सही तरीके से और समय पर टैक्स भरना बहुत जरूरी है. इससे आप भविष्य में कानूनी परेशानियों से बच सकते हैं. 2024-25 का वित्तीय साल खत्म होने वाला है. इसलिए ये समझना जरूरी है कि आपके लिए कौन सा ITR फॉर्म सही है. ITR-1 (सहज) और ITR-4 (सुगम) दो फॉर्म हैं. लेकिन इनके अपने नियम हैं. इनको सही से समझकर इस्तेमाल करना चाहिए. वरना गलती हो सकती है.

ITR-1 (सहज)

ITR-1 (सहज) उन लोगों के लिए है जो भारत में रहते हैं. साथ ही जिनकी सालाना कमाई 50 लाख रुपये से कम है. अगर आपकी कमाई सैलरी, पेंशन, एक मकान की प्रॉपर्टी (जिसमें पुराना नुकसान न हो), या ब्याज जैसे आसान स्रोतों से है. ऐसे में ये फॉर्म आपके लिए है. आप अपनी पत्नी या छोटे बच्चे की इनकम भी इसमें जोड़ सकते हैं. बशर्ते उनकी कमाई भी इन्हीं स्रोतों से हो. लेकिन कुछ लोग ITR-1 नहीं भर सकते. जैसे कि अगर आप भारत से बाहर रहते हैं. किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा अगर आपके पास विदेश में संपत्ति है. विदेशी खाते या लॉटरी से कमाई है तो भी ITR-1 नहीं चलेगा.

ITR-4 (सुगम)

ITR-4 (सुगम) उन लोगों के लिए है जो छोटा बिजनेस करते हैं या प्रोफेशनल हैं. साथ ही उनकी कमाई 50 लाख तक है. ये फॉर्म तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपकी कमाई का हिसाब आसान तरीके से लगाया जाता है. लेकिन अगर आपकी कमाई का ऑडिट होता है तो ITR-4 के बजाय ITR-3 या ITR-5 चुन सकते हैं. ITR-1 और ITR-4 टैक्स भरना आसान बनाते हैं लेकिन इनके नियम ध्यान से देखें. अपनी कमाई और स्थिति के हिसाब से सही फॉर्म चुनें ताकि टैक्स भरते वक्त कोई गलती न हो. अगर समझ न आए तो किसी जानकार से सलाह लें.

कब तक आएगा Form 16

Form 16 को सामान्य तौर पर 31 मई तक जारी करना अनिवार्य होता है. इससे कर्मचारी समय सीमा से पहले अपनी आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल कर सकें. हालांकि, कारोबारी साल 2024-25 के संदर्भ में Form 16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है. यह दस्तावेज कर्मचारी की इनकम, टैक्स डिडक्शन और अन्य संबंधित डिटेल को प्रमाणित करता है. अगर आपके नियोक्ता ने 24 अप्रैल 2024 से 25 मार्च 2025 के बीच आपकी इनकम से TDS काटा है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको 15 जून 2025 तक Form 16 प्राप्त हो जाए.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित