पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान
आयकर विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग पोर्टल खोल दिया है. पहली बार रिटर्न भरने वालों को टैक्स रेजीम का चुनाव, सही फॉर्म का चयन और दस्तावेजों की तैयारी में सावधानी बरतनी चाहिए. पैन-आधार लिंक और ई-वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हैं. आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है.

First Time Income Taxpayers Guide: इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है. ऐसे में हर साल की तरह इस बार बहुत सारे लोग पहली बार आईटीआर फाइलिंग करेंगे. ऐसे में उन्हें आईटीआर फाइलिंग थोड़ी कंफ्यूजिंंग लग सकती है. ऐसे में आईटीआर फाइलिंग के समय कुछ बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर ITR फॉर्म में कोई गलती रह जाए, तो फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है. तो इस कंफ्यूजन को आज हम दूर करेंगे और यह बताएंगे कि आईटीआर फाइलिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
तैयार रखें जरूरी डाक्यूमेंट
ITR फाइल करते समय आपकी सभी इनकम सोर्स की जानकारी देना ज़रूरी है. जिससे कि आपकी वास्तविक टैक्स देनदारी तय हो सके. इसके लिए आपको ये डॉक्युमेंट्स तैयार रखने चाहिए, जिसमें पैन और आधार कार्ड, बैंक इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, कैपिटल गेन स्टेटमेंट, किराए की आमदनी की जानकारी होनी चाहिए.
डिडक्शन और छूटों की जानकारी लें
ITR फाइलिंग के दौरान आप कई सेक्शन जैसे 80C, 80D, 80E के तहत टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं. सैलरीड टैक्सपेयर्स को HRA, LTA जैसी छूटें भी मिल सकती हैं. हालांकि यह छूट केवल ओल्ड टैक्स रिजीम का विकल्प चुनने पर मिलती है. इसी तरह नए टैक्स रिजीम ये सारी छूट नहीं मिलती है. इसके अलावा फॉर्म 16 और 16A में TDS की जानकारी होती है.
ये भी पढ़ें- अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड की टेंशन होगी खत्म, फटाफट मिलेगा पुराना पैसा, IEPFA लाएगी नया पोर्टल
सही ITR फॉर्म चुनें और हर डिटेल की जांच करें
अपनी इनकम के प्रकार के अनुसार उचित ITR फॉर्म का चयन करें. फॉर्म भरने के बाद सभी डिटेल्स को दोबारा जरूर जांचें. गलत या अधूरी जानकारी से रिटर्न रिजेक्ट हो सकता है. आईटीआर फॉर्म सात प्रकार के होते है, आईटीआर 1, आईटीआर 2, आईटीआर 3, आईटीआर 4, आईटीआर 5, आईटीआर 6 और आईटीआर 7 फॉर्म. इसका चुनाव करते समय ध्यान दे.
डेडलाइन और ई-वेरिफिकेशन का ध्यान रखें
AY 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है.फॉर्म फाइल करने के बाद आपको 30 दिनों के भीतर ई-वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी जानकारी सही है.
ये भी पढ़ेे- SBI ने बदले फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स: ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम फिर लॉन्च, ब्याज दरों में मामूली कटौती
Latest Stories

क्या ITR फाइल करते समय नए या पुराने टैक्स रिजीम में कर सकते हैं बदलाव, जानें क्या है नियम

Dream 11 से हुई कमाई पर कितना देना होगा टैक्स, जानें 1 करोड़ पर कितनी बनेगी देनदारी

देश का पहला आधार इस महिला के नाम, लेकिन फिर भी योजनाओं का फायदा नहीं, केवल 3500 रुपये कमाई
