Jio Finance के शेयर में आई तूफानी तेजी, 10 मिनट में देगी 1 करोड़ तक का लोन, जानें क्या है ये स्कीम?
Jio Finance के शेयर में को जोदार तेजी आई है. मंगलवार को कंपनी ने 10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक के लोन देने का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. जानते हैं कंपनी की यह स्कीम कैसे काम करती है?
फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रोडक्ट कैटेगरी में तेजी से पैर पसार रही JFL यानी जियो फाइनेंस लिमिटेड ने LAS यानी लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज की शुरुआत की है. सिक्योरिटीज यानी शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे एसेट्स पर कंपनी 10 मिनट के भीतर 1 करोड़ रुपये तक देने का दावा कर रही है.
क्या JFL का दावा?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की NBFC जियो फाइनेंस लिमिटेड ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट जारी किया. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने डीमैट एकाउंट में रखी सिक्योरिटीज जैसे की शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर ग्राहकों को लोन देने की सुविधा शुरू की है. इस योजना के तहत ग्राहक अपने एसेट्स को बेचे बिना लो ले पाएंगे कंपनी का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और OTP-आधारित है. जियो फाइनेंस ऐप के जरिये महज 10 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकेगा.
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
JFL ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी डिजिटल-फर्स्ट फाइनेंशियल प्रोडक्ट के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनना चहाती है. कंपनी ग्राहकों की तमाम तरह की वित्तीय जरूरतों को एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरा करने के प्रयास कर रही है. इसी सिलसिले में लोन अगेंस्ट शेयर्स और लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स की सेवा शुरू की गई है.
कितनी होगी ब्याज दर?
लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज स्कीम के तहत ब्याज दरें ग्राहक के पर्सनल रिस्क प्रोफाइल के मुताबिक होगी. कंपनी का दावा है कि ब्याज दर को यथासंभव कम रखने का प्रयास किया यगा है. औसत रूप से सिक्योरिटीज को गिरवी रखकर लिए जाने वाले लोन पर 9.99% की दर से ब्याज वसूला जाएगा. इसके अलावा इस तरह के ये लोन की अधिकतम अवधि तीन साल तक की होगी. इसके अलावा इसमें कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं होगा. इस तरह ग्राहक जब भी चाहें, पूरा लोन चुका सकते हैं.
क्या है कंपनी की रणनीति?
जियो फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुसल रॉय का का कहना है कि लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज को लॉन्च करने के पीछे कंपनी की व्यापक डिजिटल रणनीति काम कर रही है. इस रणनीति का मकसद ग्राहकों के वित्तीय सेवाओं तक पहुंचने के तौर-तरीकों को बदलना है. यह स्कीम ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं को सुलभ और तेज बनाने के कंपनी के मिशन का हिस्सा है.
ये प्रोडक्ट हैं उपलब्ध
जियो फाइनेंस ऐप के जरिये लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज के अलावा होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग के प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं. इसके अलावा जियो फाइनेंस ऐप यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांस्फर, बचत खाते, डिजिटल सोना, बीमा और निवेश पोर्टफोलियो ट्रैकिंग जैसे वित्तीय प्रोडक्ट भी उपलब्ध कराती है.
शेयर प्राइस में उछाल
10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक का लोन देने का ऐलान करने के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में जोरदार उछाल आया है. मार्केट क्लोजिंग से ठीक पहले 2:47 बजे JFSL का शेयर 5.24 फीसदी तेजी के साथ 224.71 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
यह भी पढ़ें: HDFC और YES बैंक ने घटाए FD के रेट, जानें अब कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज