JMM के जीत का शस्त्र बना ‘मंईयां सम्मान योजना’, जानें आप कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

झारखंड विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना JMM की जीत के प्रमुख वजहों में से एक रही , तो चलिए जानते हैं क्या है यह योजना, किसको मिलेगा इसका लाभ और कितना मिलता है पैसा.

महिला सम्मान योजाना Image Credit: FreePik

इस बार झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मंईयां सम्मान योजना का बोलबाला रहा. कई जानकारों का कहना हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत में दूसरे कारणों के साथ-साथ इस योजना का अहम योगदान है. राज्य में करीब 12.8 मिलियन महिला वोटर्स हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं इसका लाभ उठा रही हैं. नतीजतन यह स्किम JMM की जीत की वजह बन गई. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है.

क्या है मंईयां सम्मान योजना?

झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत अगस्त महीने में की. यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ देता है. हालांकि इस योजना का लाभ केवल झारखंड की महिलाएं ही ले सकती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. वहीं बताया जा रहा है कि साल 2025 तक इसकी राशि को और बढ़ाया जाएगा.

कौन बनेगा लाभार्थी?

इसके लिए महिला की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी

कैसे करें अप्लाई?

यह योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है.
ऑफलाइन आवेदन- आप स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्रों या पंचायत कार्यालयों में जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन-आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है इसका उद्देश्य ?

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना, गरीबी के स्तर को कम करना और राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है.

कैसे करें अप्लाई?