30 साल बाद कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की वैल्यू, जान कर हो जाएंगे हैरान
देश में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है. खाने-पीने से लेकर हर चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए पैसों की वैल्यू पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी होगी.
करोड़पति बनना हर किसी की चाहत होती है. इसके लिए लोग कई तरह की सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं. अधिकांश लोग सोचते हैं कि कुछ सालों तक लगातार सेविंग करने पर 1 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. इसके बाद उस राशि से शानदार घर बनाया जाएगा और महंगी गाड़ी खरीदी जाएगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि 30 साल बाद एक करोड़ रुपये की वैल्यू कितनी होगी, क्योंकि तब तब महंगाई भी काफी बढ़ गई होगी. ऐसे भी अक्सर देखा गया है कि महंगाई के चलते समय के साथ-साथ पैसों की वैल्यू भी कम हो जाती है. भले ही आज 1 करोड़ रुपये बड़ी रकम लग रहा हो, लेकिन 30 साल बाद उसकी वैल्यू वर्तमान के बराबर नहीं रहेगी. क्योंकि महंगाई समय के साथ करेंसी की क्रय शक्ति को कम कर देती है.
उदाहरण के लिए, यदि आपका उद्देश्य भविष्य में 30 साल के अंदर 1 करोड़ रुपये बचाना है, तो उस 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 30 साल बाद लगभग 23 लाख रुपये होगी. यानी वर्तमान के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 30 साल बाद केवल 23 लाख रुपये होगी. इसका मतलब यह हुआ कि बचत पर रिटर्न कमाने के बावजूद, महंगाई आपके उन लाभों को खत्म कर देगी. इसके अलावा, यदि आप 1 करोड़ रुपये बचाने का लक्ष्य रखते हैं, तो आप 30 वर्षों में उस लक्ष्य को प्राप्त करने से काफी पीछे रह जाएंगे.
30 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में आपको 1 करोड़ रुपये बचत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 30 वर्षों में लगभग 4.32 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. इसलिए आपको अपनी बचत पर महंगाई के प्रभाव को पहचानने के बाद, इन्फ्लेशन को ध्यान में रखते हुए निवेश करना होगा. यदि आपका लक्ष्य, आज के मूल्य पर, 25 लाख रुपये है और आप 10 वर्षों में इस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप 10 वर्षों के बाद समायोजित राशि (भविष्य का मूल्य) निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित एक्सेल सूत्र का उपयोग कर सकते हैं. जबकि वार्षिक महंगाई दर 5 प्रतिशत है.
घटी हुई राशि = राशि/(1 + मुद्रास्फीति दर)^वर्षों की संख्या
= 2500000 / (1+.05)^10
= 15.34 लाख रुपये
आवश्यक राशि निर्धारित करने का सूत्र इस प्रकार है
आवश्यक राशि = राशि * (1 + इन्फ्लेशन दर)^वर्षों की संख्या
= 2500000 * (1+.05)^10
= 40.72 लाख रुपये
इतनी करनी होगी बचत
महंगाई के प्रभावों का मुकाबला करने और समतुल्य मूल्य को संरक्षित करने के लिए, वर्तमान लागत के बजाय बढ़ी हुई लागत के लिए बचत करना आवश्यक है. इसलिए आपको 25 लाख रुपये बचाने का लक्ष्य रखने के बजाय, 10 वर्षों में 40.72 लाख रुपये की बचत का लक्ष्य रखना चाहिए.