आपके पास कितने क्रेडिट कार्ड होने चाहिए, जानें क्या है नियम
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, और लोग रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स के लिए एक से ज्यादा कार्ड ले रहे हैं. सही संख्या आपकी फाइनेंशियल स्थिति और खर्च की आदतों पर निर्भर करती है. 2-3 कार्ड रखना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन बिना सही प्लानिंग के ज्यादा कार्ड कर्ज और अतिरिक्त खर्च बढ़ा सकते हैं.
Credit Card Market: देश में क्रेडिट कार्ड के चलन में तेजी देखी जा रही है. अब लोग एक नहीं, बल्कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने लगे हैं. जनवरी 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च 10.8 फीसदी से बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. देश में कई कंपनियां यूजर्स को आसानी से क्रेडिट कार्ड जारी कर रही हैं, और लोग इसके फायदों का लाभ उठाते हुए एक से अधिक कार्ड रखने लगे हैं. हालांकि, कई बार एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि कितने क्रेडिट कार्ड रखना सही होता है और इससे जुड़े नियम क्या हैं.
क्या है नियम?
किसी यूजर को कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए, इसे लेकर कोई ऑफिशियल नियम नहीं है. लेकिन आमतौर पर 2-3 क्रेडिट कार्ड रखना सही माना जाता है. बहुत ज्यादा कार्ड रखने पर ग्राहक समय पर सभी कार्ड्स का पेमेंट नहीं कर पाते, जिससे उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. इसलिए बैलेंस नंबर में कार्ड रखना और उनका सही तरीके से यूज करना फायदेमंद होता है.
ज्यादा क्रेडिट कार्ड के फायदे
अलग-अलग क्रेडिट कार्ड रखने से विभिन्न तरह के रिवॉर्ड्स का फायदा मिलता है. एक कार्ड से कैशबैक मिल सकता है, जबकि दूसरा ट्रैवल बेनिफिट्स देने में मदद करता है. इसके अलावा, ज्यादा क्रेडिट लिमिट होने से खर्च को मैनेज करना आसान हो जाता है. साथ ही, बेहतर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जिससे इमरजेंसी के समय अतिरिक्त फंड की सुविधा उपलब्ध रहती है.
ज्यादा क्रेडिट कार्ड के नुकसान
अगर किसी क्रेडिट कार्ड का पेमेंट छूट जाता है, तो इसका सीधा असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है. ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने पर हाई एनुअल चार्ज और अन्य चार्जेज बढ़ जाते हैं, जो कई बार फायदों से ज्यादा महंगे साबित होते हैं. इसके अलावा, जरूरत से ज्यादा खर्च करने की आदत कर्ज बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें- कभी 1 किलो सोने में मिलती थी Maruti 800, आज BMW, वर्ल्ड टूर, सुपर बाइक… तो कल प्राइवेट जेट
कितने क्रेडिट कार्ड रखना सही
आमतौर पर 2-3 कार्ड रखना सही होता है. एक रिवॉर्ड्स के लिए, दूसरा इमरजेंसी के लिए, और तीसरा किसी खास खर्च (जैसे ट्रैवल या फ्यूल) के लिए. नया कार्ड लेने से पहले अपने खर्च की आदतों और ऑफर्स का सही वैल्यूएशन करें. PwC के अनुसार, FY28-29 तक भारत में क्रेडिट कार्ड की संख्या 20 करोड़ तक पहुंच सकती है.