SBI, ICICI Bank, BoB के एफडी पर इतना मिल रहा ब्याज, निवेश करने से पहले कर लें चेक | Know how much interest rate banks provide on 1-yr 3-yr and 5-yr fixed deposit schemes – Money9live
HomePersonal Finance Know how much interest rate banks provide on 1-yr 3-yr and 5-yr fixed deposit schemes
SBI, ICICI Bank, BoB के एफडी पर इतना मिल रहा ब्याज, निवेश करने से पहले कर लें चेक
Investment in FD: जाने माने बैंकों में फिलहाल कौन-कौन से बैंक एफडी पर बेहतर ब्याज दे रहे हैं? आइए, जानते हैं SBI, ICICI Bank, Canara Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक के पिफक्स्ड डिपॉजिट की दरें.
एसबीआई कितना देता है एफडी पर ब्याजSBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. यह 1 साल, 3 साल और 5 साल की एफडी पर अलग-अलग ब्याज देता है. बैंक 1 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी, 3 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. वहीं, बैंक 5 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी का ब्याज देता है.
1 / 6
बैंक ऑफ बड़ौदा कितना देता है ब्याजआम आदमी के लिए बीओबी अवधि के हिसाब से अलग- अलग ब्याज दरें ऑफर करता है. जैसे कि 1 साल की एफडी पर बैंक 6.85 फीसदी का ब्याज देता है. वहीं, 3 साल और 5 साल की एफडी पर 7.15 और 6.50 की दर से ब्याज ऑफर करता है.
2 / 6
ICICI देता है इतना ब्याजICICI बैंक आम आदमी के लिए 1 साल की एफडी स्कीम पर 6.70 फीदसी का ब्याज देता है. वहीं, 3 साल और 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज देता है.
3 / 6
केनरा बैंक कितना देता है एफडी पर ब्याज केनरा बैंक एक साल की अवधि की एफडी पर 6.85 फीसदी का ब्याज देता है. 3 साल की एफडी पर 6.80 फीसदी का ब्याज देता है. वहीं, 5 साल के एफडी पर 6.70 फीसदी का ब्याज देता है.
4 / 6
HDFC बैंक का ब्याज दरएचडीएफसी बैंक 1 साल की एफडी पर 6.60 फीसदी का ब्याज देता है. और 7 फीसदी का ब्याज 3 साल और 5 साल की एफडी पर ऑफर करता है.
5 / 6
एक्सिस बैंक करता है इतना ब्याज ऑफरएक्सिस बैंक 1 साल की एफडी पर 6.7 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज 3 साल अवधि के एफडी पर देता है. इसके अलावा 5 साल के ब्याज पर 7 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है.