12 लाख रुपए से जरा सी इनकम ऊपर तो किसे मिलेगी टैक्स में Relief?
इनकम टैक्स का बोझ तो कम हो गया लेकिन क्या टैक्स का सारा हिसाब किताब आपको समझ में आ गया? 12 लाख रूपए से आमदनी जरा ऊपर हो जाएगी तो क्या जरा सी इनकम की बढ़त पर पूरा टैक्स देना होगा? अगर 12 लाख तक की इनकम पर ‘जीरो’ टैक्स है तो फिर 4-8 लाख की इनकम पर 5% टैक्स का क्या मतलब है? कब देना है जीरो टैक्स और कब देना है पूरा टैक्स समझिए इस वीडियो मे