चुटकियों में बढ़ेगी SBI UPI लिमिट, जानें तरीका
आज भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है, और लोग छोटी-बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, डिजिटल पेमेंट पर अत्यधिक निर्भरता कभी-कभी वित्तीय असंतुलन का कारण बन सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने UPI ट्रांजेक्शन लिमिट तय की है.लेकिन आप अपनी जरूरत के अनुसार इस लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.

SBI UPI Limit: भारत में UPI के जरिए कैशलेस लेनदेन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. लोग अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं. UPI लेनदेन से न केवल कैश रखने का झंझट खत्म हो गया है, बल्कि बार-बार एटीएम और कार्ड की जरूरत भी कम हो गई है. हालांकि, डिजिटल पेमेंट पर अत्यधिक निर्भरता कई बार वित्तीय असंतुलन को जन्म दे सकती है.
इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने UPI की लिमिट तय की है, जिससे ग्राहक अनावश्यक खर्च से बच सकें. SBI ने अपने ग्राहकों के लिए अधिकतम 10 UPI ट्रांजैक्शन प्रतिदिन की सीमा तय की है. हालांकि, आप अपनी जरूरतों के मुताबिक इस लिमिट को मैनेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि SBI में UPI ट्रांजैक्शन लिमिट कैसे बदली जा सकती है.
क्या है SBI UPI ट्रांजैक्शन लिमिट
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए प्रति लेनदेन UPI लिमिट 1,00,000 रुपये तय की है. यह सभी UPI ऐप्स पर लागू होती है. यानी आप एक बार में अपने SBI अकाउंट से किसी को 1,00,000 रुपये तक भेज सकते हैं. इसके अलावा, बैंक अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 10 से अधिक UPI ट्रांजैक्शन करने की अनुमति नहीं देता. हालांकि, SBI ने मासिक या वार्षिक UPI लेनदेन की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की है. यानी ग्राहक एक महीने या साल में कितनी भी बार UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: TDS कटा है या नहीं, इन 4 तरीकों से करें चेक; पता चल जाएगा पूरा बही-खाता
कैसे बदलें UPI ट्रांजैक्शन लिमिट
यदि आप अपने SBI खाते में UPI लिमिट को कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो इसे SBI YONO ऐप के जरिए मैनेज कर सकते हैं. SBI UPI ट्रांजैक्शन लिमिट बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- SBI की नेट बैंकिंग या YONO ऐप में लॉग इन करें.
- ‘UPI Transfer’ विकल्प पर क्लिक करें.
- ‘Set UPI Transaction Limit’ पर जाएं.
- अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड डालें.
- वर्तमान UPI लिमिट देखने के बाद नई लिमिट दर्ज करें.
- यदि मौजूदा सीमा 1,00,000 रुपये है, तो इसे बढ़ाया नहीं जा सकता, लेकिन घटाया जा सकता है.
- नई लिमिट दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद नई लिमिट सेट हो जाएगी.
Latest Stories

क्या लोन वसूली एजेंट आपके घर या ऑफिस आ सकते हैं? जानिए अपने कानूनी अधिकार

ऐसे खोजें अपने आसपास आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल, एक क्लिक में हो जाएगा काम

अब अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्स, घड़ी, यॉट, बैग जैसे लग्जरी प्रोडक्ट पर लगेगा 1 फीसदी TCS
