कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ा दिया ATM का चार्ज, 1 मई से पैसे निकालने पर देनी होगी 23 रुपये की फीस

1 मई 2025 से ATM इस्तेमाल करने का चार्ज बढ़ने वाला है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है, जिसमें फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर चार्ज 21 रुपये से बढ़कर 23 रुपये हो जाएगा. यहां जानें क्या है ATM इस्तेमाल करने की फ्री लिमिट.

कोटक महिंद्रा बैंक के ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा Image Credit: Getty Images Editorial 2025

Kotak Mahindra Bank ATM Charges: 1 मई 2025 से ATM इस्तेमाल करने का चार्ज बढ़ने वाला है. कोटक महिंद्रा बैंक ने ATM चार्ज को बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है. कोटक ने अपने और दूसरे बैंकों के एटीएम इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्जेज में बदलाव किया है. ये बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के हाल ही में जारी किए गए नियमों के बाद किया गया है. दरअसल RBI ने 1 मई से एटीएम से बैंकिंग सर्विस लेने पर प्रति ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ा दिया है. कोटक बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए इस बढ़े हुए चार्ज की जानकारी दी है. चलिए जानते हैं.

23 रुपये होगा चार्ज

RBI ने बताया है कि 1 मई 2025 से एटीएम से बैंकिंग सर्विस लेने पर प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज लगेगा. पहले ये चार्ज 21 रुपये था. इसके बाद अगर आप अपने फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा बार एटीएम इस्तेमाल करते हैं फिर चाहे वो कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम हो या किसी और बैंक का तो नए चार्ज लागू होंगे. ये नियम सभी कस्टमर समान रूप से लागू होंगे, लेकिन जो फ्री लिमिट आपको मिलती है, वो पहले जैसी ही रहेगी.

ATM ट्रांजेक्शन चार्ज

ग्राहक ATM से कई तरह की बैंकिंग सेवा लेते हैं, जैसे पैसे निकालना, बैलेंस चेक करना और भी… तो पैसे निकालने पर, फंड ट्रांसफर, बिल पे करना यानी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज को 21 से बढ़कर 23 रुपये कर दिया गया है और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट, एटीएम पिन बदलना, चेकबुक मंगवाना के चार्ज को 8.50 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर 0.5 ग्राम सोना फ्री, मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट सहित ढेरों ऑफर

फ्री ATM ट्रांजेक्शन लिमिट क्या है

ऐसा नहीं है कि आप जब भी ATM का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चार्ज लगता है. आपको कुछ मौके दिए जाते हैं जिस समय बैंक कोई चार्ज नहीं लेती. इसे फ्री लिमिट कहते हैं. हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं यानी 5 बार एटीएम का इस्तेमाल मुफ्त में किया जा सकता है, इसके बाद पैसा लगेगा.

एक दिन में कोटक बैंक ATM से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

अगर आपके पास कोटक Edge, Pro या Ace अकाउंट्स हैं तो 1 लाख रुपये लिमिट है और Easy Pay अकाउंट है तो 25000 रुपये लिमिट है.