रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 2 लाख महीने की पेंशन! NPS में हर माह जमा करें इतनी रकम
अगर आप रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं, तो NPS आपकी मदद कर सकता है. पेंशन किसी व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक होती है, ताकि रिटायरमेंट के बाद वह सम्मानजनक जीवन जी सके. इस सम्मानजनक जीवन में NPS एक बेहतर सहारा साबित हो सकता है.
पेंशन सबकी जरूरत होती है और रिटायरमेंट के बाद यह लोगों के लिए काफी अहम हो जाती है। इसकी आवश्यकता तब और बढ़ जाती है जब कोई व्यक्ति काम नहीं करता और उम्र के एक पड़ाव को पार कर चुका होता है. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो रिटायरमेंट के बाद आय का एक अच्छा स्रोत प्रदान कर सकता है. यदि आप रिटायरमेंट के बाद ₹2 लाख का पेंशन चाहते हैं, तो इसे इस तरह हासिल कर सकते हैं.
25 साल के व्यक्ति को ₹2 लाख पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश?
अगर कोई 25 साल का व्यक्ति NPS में हर महीने ₹15,500 का योगदान करता है और 60 साल तक लगातार निवेश करता है, तो उसकी रिटायरमेंट सेविंग में अच्छी-खासी राशि जमा हो सकती है. अगर इस निवेश पर 12% का सालाना रिटर्न मानें, तो इस आधार पर उसे रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹2 लाख का पेंशन मिल सकता है. यह रिटायरमेंट के लिए एक बेहतर विकल्प है.
यह भी पढ़ें: कौन है कैरोलिन लेविट, जिन्हें ट्रंप ने बनाया सबसे कम उम्र में प्रेस सेक्रेटरी
30 साल के व्यक्ति को ₹2 लाख पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश?
अगर कोई 30 साल का व्यक्ति ₹2 लाख मासिक पेंशन पाना चाहता है तो उसे NPS में हर महीने ₹28,500 का निवेश करना होगा. अगर लगातार ऐसा करता है, तो उसे रिटायरमेंट के बाद बेहतर लाभ मिल सकता है. लंबी अवधि के लिए और बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए NPS एक शानदार विकल्प हो सकता है.
टैक्स बेनिफिट
यदि आप NPS में निवेश करते हैं, तो आपको कई प्रकार के टैक्स लाभ मिल सकते हैं. इनमें धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख की लिमिट के भीतर वेतन (बेसिक + डीए) के 10% तक की कटौती और धारा 80CCD (1B) के तहत ₹50,000 तक की अतिरिक्त कटौती शामिल है.