LIC दे रहा है स्कॉलरशिप, जानें कौन और कैसे उठा सकते हैं फायदा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 'गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2024' की शुरुआत की है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 15,000 से 40,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी. आवेदन ऑनलाइन होंगे, जो 8 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2024 तक खुलेंगे.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है Image Credit: getty images

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है, जिसके तहत वह छात्रों को पढ़ाई के लिए 15,000 से लेकर 40,000 रुपये तक की सहायता दे रहा है. इस स्कीम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करना है. इस स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो रही है, और आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है. अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो हम आपको विस्तार से बताते हैं.

LIC  गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम के लिए क्या है पात्रता

यह स्कॉलरशिप स्कीम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए है. LIC ने बताया कि यह योजना पूरे भारत में उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने 2021-22, 2022-23, या 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में 10वीं/12वीं/डिप्लोमा में न्यूनतम 60% अंक या CGPA प्राप्त किया है और 2024-25 के शैक्षणिक वर्ष में पहले वर्ष में प्रवेश लिया है.

दो अलग-अलग कैटेगरी में मिलेगा

इस स्कीम को दो कैटेगरी में बांटा गया है:

सामान्य स्कॉलरशिप

विशेष स्कॉलरशिप (गर्ल चाइल्ड)

कक्षा 10वीं के बाद इंटरमीडिएट/10+2 पैटर्न या वोकेशनल /डिप्लोमा कोर्स (सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-ITI) में दो साल की पढ़ाई करने वाली लड़की छात्रों को प्रति वर्ष 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी, जो दो किस्तों में 7,500 रुपये प्रत्येक के रूप में दी जाएगी

कैसे करें आवेदन