आपके पास भी है लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड? इन 6 बातों का रखें ध्यान; नहीं होगा बड़ा नुकसान

अक्सर छोटे-मोटे सामान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन देखा गया है कि जब जरूरत पड़ती है, तब पैसों की कमी हो जाती है. ऐसी परिस्थितियों में क्रेडिट कार्ड मददगार साबित होता है. कई बैंक ऐसे क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं, जिन पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं लगता. लेकिन लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड Image Credit: money9live.com

Lifetime free credit card: अक्सर ऐसा होता है कि किसी बैंक का प्रतिनिधि आपसे मिलता है और आपको क्रेडिट कार्ड बेचने की कोशिश करता है. वह यह भी कहता है कि यह मुफ्त है और हमेशा मुफ्त रहेगा, यानी इस पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं वे 6 महत्वपूर्ण बातें, जिन पर ध्यान देना जरूरी है.

हाई इंटरेस्ट रेट

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क नहीं लगता, लेकिन इन कार्डों पर ब्याज दरें काफी अधिक हो सकती हैं. ऊंची ब्याज दर के कारण इनका इस्तेमाल महंगा साबित हो सकता है. इसलिए, ऐसे कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इसकी ब्याज दर अवश्य जांच लें.

विदेशी लेन-देन शुल्क

अगर आप लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी विदेशी मुद्रा में खरीदारी करते हैं, तो आपको 2 से 4 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप किसी प्रोडक्ट के लिए डॉलर या पाउंड में भुगतान कर रहे हैं, तो आपको अधिक शुल्क चुकाना पड़ सकता है. इसलिए, कार्ड लेने से पहले यह जरूर जांचें कि उस पर विदेशी लेन-देन शुल्क लागू होता है या नहीं.

ओवरलिमिट शुल्क

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करते हैं, तो बैंक आप पर ओवरलिमिट शुल्क लगा सकता है. यह एक अतिरिक्त शुल्क होता है, जिसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी होनी चाहिए ताकि अनावश्यक खर्चों से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: सरकार ने बढ़ा दी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, DA में 2% का इजाफा, हर महीने कितना अधिक मिलेगा पैसा?

लेट फीस

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद, यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इस पेनल्टी से बचने के लिए हमेशा ड्यू डेट से पहले भुगतान करें, अन्यथा अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है.

इनएक्टिविटी फीस

अगर आपने लंबे समय तक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया, तो कुछ बैंक इनएक्टिविटी शुल्क वसूल सकते हैं. हालांकि, कुछ बैंक इसे माफ भी कर देते हैं, लेकिन ऐसा तभी होता है जब आपने पिछले वर्ष की न्यूनतम खर्च सीमा पूरी की हो. इसलिए, कार्ड का उपयोग नहीं करने पर संभावित शुल्कों की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें.

प्रोसेसिंग फीस

कई बार बैंक “प्रोसेसिंग” या “एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज” के नाम पर एक मामूली शुल्क लगा सकते हैं. हालांकि, अधिकांश बैंक यह शुल्क नहीं लेते, लेकिन कुछ विशेष मामलों में यह लागू हो सकता है. इसलिए, क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक कोई अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस तो नहीं ले रहा है.