क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए सच्चाई; नहीं होगी परेशानी

आज बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में लोन एक अहम साधन हो सकता है। इससे घर बनवाना, गाड़ी खरीदना या बिजनेस की जरूरतों को पूरा करना आसान हो जाता है। लेकिन सवाल उठता है कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार लोन के लिए अप्लाई करता है और वह बार-बार रिजेक्ट हो जाता है, तो क्या उसके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा?

क्रेडिट कार्ड स्कोर Image Credit: money9live.com

Credit Score: आज चाहे अपना बिजनेस शुरू करना हो, कार खरीदनी हो या घर बनवाना हो, इन सभी में लोन काफी कारगर साबित होता है. अक्सर लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता या सीमित मात्रा में होता है. ऐसी स्थिति में वे लोन का सहारा लेते हैं. इसके अलावा बाइक खरीदने या पढ़ाई के लिए भी लोग लोन लेने से पीछे नहीं हटते. लोन सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियां और बिजनेस मैन भी लेते हैं.

आम तौर पर किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने में इसका अहम योगदान होता है. हालांकि, लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है. अब बड़ा सवाल यह है कि अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं और वह रिजेक्ट हो जाता है, तो क्या इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है? आइए समझते हैं पूरा गणित.

क्या होता है क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है. यह स्कोर किसी व्यक्ति की लोन चुकाने की क्षमता और उसकी क्रेडिट हिस्ट्री को दिखाता है. यह आपके भुगतान के समय और पैटर्न को दिखाता है. क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होता है, लोन मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है.

क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर कम होता है

आपका क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है. यह ये नहीं बताता कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या रिजेक्ट. हालांकि, अगर आप बार-बार लोन के लिए अप्लाई करते हैं और वह बार-बार रिजेक्ट होता है, तो बैंक आपको हाई-रिस्क ग्राहक मान सकती है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है.

क्यों जरूरी है क्रेडिट स्कोर जानना

जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है. अगर स्कोर अच्छा होता है, तो लोन मिलने में आसानी होती है. वहीं, खराब स्कोर होने पर आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

क्यों होता है लोन रिजेक्ट

कम क्रेडिट स्कोर, आय से अधिक लोन की डिमांड, अधूरी या गलत जानकारी जैसे कारणों से आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका लोन पास हो जाए, तो आपको क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाए रखना चाहिए.

क्रेडिट स्कोर कैसे बेहतर करें