नवरात्रि पर मिली राहत! 45 रुपये सस्ता हुआ 19 किलो वाला LPG सिलेंडर, जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत
नवरात्रि के मौके पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 45 रुपये तक की कटौती की गई है, ऐसे में अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए लोगों को कम कीमत चुकानी पड़ेगी. तो कितने सस्ते हुए सिलेंडर और किन शहरों में ये कीमतें होंगी लागू जानें पूरी डिटेल.
LPG Price Cut from April 1st: नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही LPG उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आ गई है. 1 अप्रैल 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं. इसके तहत अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के लिए अब आपको कम कीमत चुकानी पड़ेगी. इसकी कीमत में 41 से 45 रुपये तक की कटौती की गई है. इसका फायदा दिल्ली से कोलकाता तक के सभी कारोबारियों को मिलेगा. हालांकि 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये 1 अगस्त 2024 से स्थिर है.
कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर?
इंडियन ऑयल के ताजा रेट्स के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 41 रुपये सस्ता हो गया है, जो मार्च में 1803 रुपये का था. रेट कटौती के बाद अब ये सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा. इसी तरह कोलकाता में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 44.50 रुपये कम होकर 1913 रुपये से 1868.50 रुपये हो गई है. मुंबई में कीमत 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये हो गई है, यानी यहां 42 रुपये की राहत मिली है. इसी तरह चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1965.50 रुपये से 44 रुपये सस्ता होकर 1921.50 रुपये का हो गया है. पटना में ये सिलेंडर 2031 रुपये में मिलेगा.
किसे मिलेगा फायदा?
कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी, हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहने से आम आदमी को अभी राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने से कारोबारियों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के इन हाईवे पर आज से चलना हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, लखनऊ से अयोध्या तक इन रूट पर पड़ेगा असर
14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में ये 803 रुपये में ही मिल रहा है. जबकि लखनऊ में इसकी कीमत 840.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है.