होली से पहले महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 12 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

DA Increase: महाराष्ट्र सरकार ने होली से पहले अपने कर्मचारियों को बेहतरीन गिफ्ट दिया है. उसने डीए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डीए बढ़ोतरी से करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी. Image Credit: @tv9

Maharashtra Government: महाराष्ट्र सरकार ने होली से पहले अपने सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा. सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा.

गवर्नमेंट रेजोल्यूशन (GR) के अनुसार, महंगाई भत्ते को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत कर दिया गया है. संशोधित डीए का भुगतान फरवरी 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें 1 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक की अवधि के लिए बकाया राशि भी शामिल है. राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डीए बढ़ोतरी से करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टेप में खुल जाएगा Whatsapp Business अकाउंट, फ्री में चलता है ऐप; जानें इसके फीचर्स

जीआर में क्या है खास

जीआर में यह भी उल्लेख किया गया है कि डीए वितरण से संबंधित मौजूदा प्रक्रियाएं और प्रावधान अपरिवर्तित रहेंगे. संशोधित डीए के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्च को सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के लिए आवंटित बजटीय प्रावधानों के तहत कवर किया जाएगा. अनुदान प्राप्त संस्थानों और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए, खर्च को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के तहत दर्ज किया जाएगा.

पिछले हफ्ते झारखंड सरकार ने बढ़ाया था DA

वहीं, पिछले हफ्ते झारखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने कर्मचारियों के DA में 7 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी. नई दरें पिछले साल 1 जुलाई से प्रभावी होंगी. एक अधिकारी ने कहा था कि छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को मौजूदा 239 प्रतिशत से 246 प्रतिशत (मूल वेतन का) डीए मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. छठे वेतन आयोग के तहत पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत में भी 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 246 प्रतिशत कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Tesla की एंट्री से BYD के कान खड़े, नए कारों के साथ उतरने की तैयारी, कीमत 20 लाख से कम