दो साल में बनाएं मोटी रकम, इस स्कीम से महिलाओं को जमा पूंजी पर मिल रहा 7.5% का ब्याज
मोदी सरकार द्वारा लॉन्च MSSC स्कीम महिलाओं के लिए बेहज खास है. इसमें हाई रिटर्न और सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम है. आर्टिकल में पढ़ें की क्यों आपको करना चाहिए इसमें निवेश.
अगर आप एक महिला हैं और सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड रिटर्न चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए है. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में महज एक हजार के निवेश में आप अच्छे रिटर्न हासिल कर सकत हैं. MSSC 2023 में भारत सरकार की शुरू की गई एक खास बचत योजना है.
इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है. यह योजना अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक सीमित समय के लिए उपलब्ध है. जिससे महिलाओं को अपनी बचत बढ़ाने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है.
क्या है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट?
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC)में सिर्फ ₹1,000 की छोटी राशि से निवेश शुरू कर के आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. MSSC में निवेश करने पर आपको 7.5% का ब्याज मिलता है. यह रिटर्न रेट ज्यादातर फिक्स्ड डिपॉजिट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से भी अधिक है.
यह योजना बेटियों के भविष्य के लिए माता-पिता या अभिभावकों के लिए भी एक अच्छा निवेश विकल्प है. MSSC की दो साल की लॉक-इन अवधि इसे उन महिलाओं के लिए उपयुक्त बनाती है जो कम वक्त के निवेश में अच्छा रिटर्न पाने की उम्मीद रखती है.
MSSC की खास बातें
- ब्याज दर: MSSC 7.5% वार्षिक ब्याज दर मुहैया करता है, जो हर तीन महीने पर कंपाउंड होती है.
- योग्यता: महिलाएं और नाबालिग लड़कियां इस योजना में निवेश कर सकती हैं. अभिभावक नाबालिग के लिए खाता खोल सकते हैं.
- अवधि: MSSC की अवधि दो साल की है, जो इसे छोटे अवधि के लक्ष्यों के लिए उपयुक्त बनाती है.
- निवेश सीमा: इसमें न्यूनतम ₹1,000 से लेकर अधिकतम ₹2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है.
क्यों करें MSSC में निवेश?
- उच्च और गारंटीड रिटर्न
MSSC 7.5% वार्षिक ब्याज दर देता है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट, सेविंग्स अकाउंट और PPF जैसी योजनाओं की तुलना में काफी अधिक है.
2. शॉर्ट टर्म लॉक-इन पीरियड
PPF जैसी योजनाओं के 15 साल के लॉक-इन पीरियड के मुकाबले MSSC का लॉक-इन पीरियड सिर्फ दो साल का है. इससे यह शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है.
3. आंशिक निकासी का विकल्प
MSSC निवेशकों को एक साल बाद 40% राशि की आंशिक निकासी की सुविधा भी देता है. यह वित्तीय आपात स्थितियों में मददगार साबित हो सकता है.
4. गारंटीड सुरक्षा
MSSC एक सुरक्षित निवेश विकल्प है क्योंकि यह सरकारी है. इसमें निवेशकों का मूलधन और ब्याज दोनों सुरक्षित होते हैं.
कैसे करें MSSC में निवेश?
किसी भी डाकघर या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में खाता खोलकर कर आप MSSC में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है.
प्रीमैच्योर क्लोजर और विड्रॉल
MSSC में दो साल की लॉक-इन अवधि होती है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति है:
- खाता खोलने के छह महीने बाद आप इसे बंद कर सकते हैं, लेकिन आपको 5.5% की कम ब्याज दर हासिल होगा.
- एक साल बाद आप 40% बैलेंस की पार्सियल विड्रॉल कर सकते हैं.