बिहार के डाक विभाग में खुले 31 लाख अकाउंट, 13 लाख से ज्यादा हुए बंद
बिहार के डाक विभाग में वित्त वर्ष 2024-25 में मार्च माह के समापन तक 31,24,753 नए अकाउं खोले गए हैं, जबकि अलग-अलग कारणों से 13,24,614 अकाउंट बंद भी हुए हैं. इस वित्त वर्ष में 24,46,200 नए अकाउंट खोलने का लक्ष्य था लेकिन इसकी तुलना में 17,27,139 ही अकाउंट खुल सके है.
सुजीत कुमार, पटना: सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार के डाक विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान खातों के आंकड़ों में बदलाव किया है. डाक विभाग (बिहार सर्किल) में वित्त वर्ष 2024-25 में मार्च माह के समापन तक 31,24,753 नए अकाउंट खोले गए हैं, जबकि अलग-अलग कारणों से 13,24,614 अकाउंट बंद भी हुए हैं. इस वित्त वर्ष में 24,46,200 नए अकाउंट खोलने का लक्ष्य था लेकिन इसकी तुलना में 17,27,139 ही अकाउंट खुल सके. इस प्रकार नए अकाउंट खोलने के लक्ष्य में डाक विभाग करीब 70 प्रतिशत ही लक्ष्य की प्राप्ति कर सका है.
सबसे अधिक खाते सेंट्रल एरिया में खुले
इसी प्रकार अगर एरिया की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सेंट्रल एरिया में 13,96,133 नए अकाउंट खुले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ईस्ट एरिया है. यहां इस वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 11,28,094 अकाउंट खुले। वहीं नॉर्थ एरिया में 6,00,526 नए अकाउंट खुले हैं.
अकाउंट बंद होने में भी सेंट्रल एरिया सबसे आगे
अगर इन एरिया में अकाउंट बंद होने की संख्या देखी जाए तो सेंट्रल एरिया में 7,32,333 अकाउंट, नॉर्थ एरिया में 4,14,798 अकाउंट, और ईस्ट एरिया में 2,50,483 अकाउंट बंद हुए हैं.
समस्तीपुर डिविजन टॉप पर, मुजफ्फरपुर सबसे पीछे
डाक विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, नए खाते जोड़ने के मामले में समस्तीपुर डिविजन सबसे आगे रहा है. इस डिविजन ने अपने लक्ष्य से करीब 35 फीसदी ज्यादा नए अकाउंट खोलने में सफलता हासिल की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर पटना जीपीओ, तीसरे नंबर पर पटना साहिब डिविजन तथा चौथे नंबर पर ईस्ट चंपारण डिविजन रहा है.
वहीं दूसरी तरफ, मुजफ्फरपुर डिविजन अपने लक्ष्य से काफी कम नए अकाउंट खोल पाया है. इस डिविजन में महज 40% ही नए अकाउंट खुल पाए हैं. पूरे डिविजन में मुजफ्फरपुर डिविजन सबसे अंतिम पायदान पर रहा है. वहीं नए अकाउंट खोलने के मामले में ईस्ट डिविजन केवल अपने लक्ष्य का 55 फीसदी ही हासिल कर पाया है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी मंदिर, तैयार होगा 5 स्टार होटल, नए बिहार के लिए खर्च होंगे 1328 करोड़