यूपी में मिलेगा 5 लाख का फायदा, ऐसे करें MYUVA स्कीम में अप्लाई, 40 साल तक के लोगों के लिए मौका

Uttar Pradesh सरकार ने युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर देने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' शुरू किया है. इस योजना के तहत, युवाओं को 5 लाख रुपये तक के ब्याज-मुक्त लोन दिए जाते हैं. प्रोजेक्ट की लागत पर सब्सिडी भी मिलती है. जानें क्या-क्या फायदे मिलते हैं और कैसे होता है अप्लाई?

क्या है MYUVA योजना? Image Credit: Money9live/Canva

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan (MYUVA): उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार की ये योजना आपको 5 लाख रुपये दिलवा सकती है. अगर आप यूपी के नागरिक हैं और 5 लाख तक का कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको बिना किसी के ब्याज के लोन मिलेगा लेकिन आपकी उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए. लेकिन इसके लिए आपको कई सारी शर्ते पूरी करनी होगी. योजना के और भी फायदे हैं. चलिए एक-एक कर बताते हैं.

उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध कारीगरी और हस्तशिल्प परंपरा के लिए जाना जाता है. राज्य की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (One District One Product -ODOP) योजना ने स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित किया ही है. इसी को और आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ शुरू किया है, जिसका मकसद स्व-रोजगार को बढ़ावा देना और वित्तीय सहायता और स्किल डेवलपमेंट के जरिए बिजनेस को मजबूत करना है.

कारीगरों को कैसे मिलेगा फायदा?

आर्थिक सहायता

  • 100% ब्याज-मुक्त और बिना गारंटी का लोन 5 लाख रुपये तक
  • प्रोजेक्ट लागत पर 10% सब्सिडी
  • अन्य लोन योजना CGTMSE के तहत चार साल तक लोन कवरेज

निवेश ऑप्शन

कारीगर अपनी श्रेणी के अनुसार निवेश कर सकते हैं:

  • सामान्य वर्ग: 15%
  • OBC वर्ग: 12.5%
  • SC/ST/दिव्यांग/महत्वाकांक्षी जिले: 10%
  • 5 लाख रुपये से ऊपर (10 लाख रुपये तक) के प्रोजेक्ट्स भी पात्र हैं, लेकिन फायदा केवल पहले 5 लाख रुपये पर लागू होगा.

ट्रेनिंग और योग्यता

यह योजना उन युवाओं के लिए है, जो नीचे दी गई योजनाओं के तहत ट्रेन्ड हैं:

  • ODOP ट्रेनिंग स्कीम
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • SC/ST/OBC ट्रेनिंग स्कीम्स
  • मान्यता प्राप्त कौशल प्रमाणन कार्यक्रम

कौन कर सकता है अप्लाई

  • 21-40 वर्ष के युवा अप्लाई कर सकते हैं
  • MSME पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करें
  • जिला उद्योग और उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्रों के जरिए एप्लिकेशन का पूरा प्रोसेस होता है
  • बैंकों के जरिए समय पर लोन स्वीकृति और सब्सिडी वितरण

यह भी पढ़ें: इस योजना के तहत इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये, जानें आवेदन करने का तरीका

पहले चरण में 5 लाख, दूसरे चरण में 10 लाख तक लोन

योजना के पहले चरण में, युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज-मुक्त लोन दिया जा रहा है, और दूसरे चरण में यह सीमा बढ़कर 10 लाख कर दी जाएगी.

अब तक, 2.5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, 93,000 से ज्यादा एप्लिकेशन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, 348 करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत किए गए हैं और 9,013 युवा उद्यमियों को इसका लाभ मिला है.