गजब है म्‍यूचुअल फंडों का 21X10X12 फॉर्मूला, बना देगा बच्‍चे को करोड़पति

Mutual Fund SIP: बच्चों के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ऐसा प्लान बनाएं कि उसके बड़े होने तक आपके पास 1 करोड़ का कॉर्पस आ जाए ताकि उसके लिए आपको न तो लोन लेना पड़े और न ही उस समय जेब से पैसा लगाना पड़े.

गजब है म्‍यूचुअल फंडों का 21X10X12 फॉर्मूला, बना देगा बच्‍चे को करोड़पति Image Credit: Canva

कैसा हो अगर आपका बच्चा कॉलेज जाने की तैयारी में हो, या हायर स्टडीज के लिए तैयार हो रहा हो, और आपके खाते में उसके लिए 1 करोड़ रुपये रखे हो. आप कहेंगे लोन लेकर ऐसा किया जा सकता है लेकिन बिना लोन के, बिना ब्याज दिए निवेश की कुछ ट्रिक्स को अपना लेंगे तो आपके बच्चे का भविष्य साकार हो सकता है. चलिए आज ऐसे ही एक फॉर्मूला की बात करते हैं.

ये फॉर्मूला है 21 X 10 X 21. यह म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है. अगर आप इस स्ट्रेटेजी का पालन करेंगो और अपने म्यूचुअल फंड निवेश पर 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न कमाएंगे तो आपके बच्चा जब 21 साल का होगा तो उसके लिए आपके पास 1 करोड़ 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा का फंड बन सकता है.

क्या है 21 X 10 X 21 फॉर्मूला?

इस फॉर्मूले के अनुसार, जब आपका बच्चा पैदा होता है, तो आप उसके नाम पर ₹10,000 की मंथली SIP शुरू कर सकते हैं जिसे आपको 21 सालों तक जारी रखना होगा. इन 21 सालों में आपको 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलना चाहिए. म्यूचुअल फंड में अधिकतर ऐसा देखा गया है लेकिन यह कम ज्यादा हो सकता है. पिछले एक दशक में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 14 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है, इसलिए 12 प्रतिशत का रिटर्न माना जा सकता है.

21 सालों में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करने पर आपका कुल निवेश 25,20,000 रुपये का हो जाएगा. 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से आपके लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन अनुमानित 88,66,742 होगा, जिससे आपको कुल 1,13,86,742 (लगभग ₹1.14 करोड़) रुपये मिलेंगे.

लेकिन हर महीने 10 हजार की बचत करनी होगी

1 करोड़ का कॉर्पस पाने के लिए आपको हर महीने 10 हजार रुपये डालने होंगे और 50:30:20 नियम के अनुसार, किसी को भी अपनी सैलेरी का कम से कम 20 प्रतिशत बचत करनी चाहिए. तो, यदि आपकी सैलेरी ₹50,000 है, तो आपको महीने में ₹10,000 (20 प्रतिशत) बचाना ही चाहिए.