Income Tax Calculator: नई टैक्स रिजीम में कितना बचेगा इनकम टैक्स, आसान भाषा में समझें पूरा कैलकुलेशन
New Tax Regime calculator: आसान भाषा में समझे, कैसे होगा टैक्स का कैलकुलेशन और वित्त मंत्री के किए गए इस संशोधन के बाद आपका कितना टैक्स बचने वाला है? यहां हमारा कैलकुलेशन बताएगा कि नई टैक्स व्यवस्था में हुए बदलाव के बाद आपका काफी टैक्स बचेगा, समझे कैलकुलेशन....
![Income Tax Calculator: नई टैक्स रिजीम में कितना बचेगा इनकम टैक्स, आसान भाषा में समझें पूरा कैलकुलेशन Income Tax Calculator: नई टैक्स रिजीम में कितना बचेगा इनकम टैक्स, आसान भाषा में समझें पूरा कैलकुलेशन](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-01T153655.853.png?w=1280)
New Tax Regime Slab Rate Calculator: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को खुश कर दिया है ये नई घोषणा बता रही है. 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, इसके अलावा 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन है. इस बजट ने केवल 12 लाख तक की इनकम वालों को ही खुश नहीं किया है बल्कि इस संशोधन से बाकी इनकम कैटेगरी वालों की भी बंपर बचत होगी. संशोधन के बाद हो रहे टैक्स कैलकुलेशन में काफी टैक्स बच रहा है. यहां आपको बताएंगे कि अगर आपकी इनकम 13 लाख, 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख रुपये है तो इस संशोधन के बाद आपका कितना टैक्स बचने वाला है ये आपको बताएंगे और आसान भाषा में ये भी समझाएंगे कि टैक्स कैलकुलेशन कैसे होगा.
13 लाख रुपये की इनकम
मान लीजिए आपकी इनकम 13,75,000 रुपये है तो पहले इसमें से स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 13,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा.
इनकम टैक्स स्लैब | इनकम टैक्स रेट |
0 – 4 लाख रुपये | (0) कोई टैक्स नहीं |
4 – 8 लाख रुपये | 20,000 (5%) |
8 – 12 लाख रुपये | 40,000 (10%) |
12 – 16 लाख रुपये | 15,000 (15%) |
13 लाख रुपये | 75,000 |
अब गणित समझ लीजिए. ये सारे स्लैब 4 लाख रुपये के अंतर के हैं, इसका मतलब आपकी इनकम के हर 4 लाख रुपये पर टैक्स लगना है.
- अब 13 लाख की इनकम में से 4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं.
- इसके बाद बचे 9 लाख (13 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 5% टैक्स बनेगा = 20,000
- इसके बाद बचे 5 लाख (9 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 10% टैक्स बनेगा = 40,000
- इसके बाद बचे 1 लाख (5 लाख-4 लाख). अब आपकी इनकम 4 लाख से कम हो कर 1 लाख रह गई है, तो 1 लाख पर अगला स्लैब यानी 15% टैक्स बनेगा = 15,000
इस हिसाब से आपका कुल टैक्स बनेगा 75,000 रुपये. इससे पहले जो नई टैक्स व्यवस्था में टैक्स स्लैब हैं उस हिसाब से 13 लाख की इनकम पर 1,04,000 रुपये का टैक्स लगेगा. इसका मतलब टैक्स स्लैब में हुए संशोधन के हिसाब से आपकी बचत 29,000 रुपये की होगी.
15 लाख रुपये की इनकम
मान लीजिए आपकी इनकम 15,75,000 रुपये है तो पहले इसमें से स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 15,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा.
इनकम टैक्स स्लैब | इनकम टैक्स रेट |
0 – 4 लाख रुपये | (0) कोई टैक्स नहीं |
4 – 8 लाख रुपये | 20,000 (5%) |
8 – 12 लाख रुपये | 40,000 (10%) |
12 – 16 लाख रुपये | 45,000 (15%) |
15 लाख रुपये | 1,05,000 |
अब गणित समझ लीजिए. ये सारे स्लैब 4 लाख रुपये के अंतर के हैं, इसका मतलब आपकी इनकम के हर 4 लाख रुपये पर टैक्स लगना है.
- अब 15 लाख की इनकम में से 4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं.
- इसके बाद बचे 11 लाख (15 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 5% टैक्स बनेगा = 20,000
- इसके बाद बचे 7 लाख (11 लाख-4 लाख). इसमें 4 लाख पर 10% टैक्स बनेगा = 40,000
- इसके बाद बचे 3 लाख (7 लाख-4 लाख). अब आपकी इनकम 4 लाख से कम हो कर 3 लाख बची है, तो 3 लाख पर अगला स्लैब यानी 15% टैक्स बनेगा = 45,000
इस हिसाब से आपका कुल टैक्स 1,05,000 बनेगा. इसके पहले जो न्यू टैक्स व्यवस्था थी उसमें 15 लाख पर आपको 1,40,000 देने होते थे. मतलब आपकी 35,000 रुपये की बचत हो गई.
20 लाख की इनकम
2.75 लाख की इनकम पर 75000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन घटने के बाद 20 लाख बचेंगे जिसपर टैक्स लगेगा.
इनकम टैक्स स्लैब | इनकम टैक्स रेट |
0 – 4 लाख रुपये | (0) कोई टैक्स नहीं |
4 – 8 लाख रुपये | 20,000 (5%) |
8 – 12 लाख रुपये | 40,000 (10%) |
12 – 16 लाख रुपये | 60,000 (15%) |
16 – 20 लाख रुपये | 80,000 (20%) |
20 लाख रुपये | 2,00,000 |
- 20 लाख की इनकम में से 4 लाख पर कोई टैक्स नहीं
- इसके बाद बचे 16 लाख (20-4), इसमें 4 लाख पर लगेगा 5% टैक्स जो बनेगा = 20,000
- इसके बाद बचे 12 लाख (16-4), इसमें 4 लाख पर लगेगा 10% टैक्स जो बनेगा = 40,000
- इसेक बाद बचे 8 लाख (12-4), इसमें 4 लाख पर लगेगा 15% टैक्स जो बनेगा = 60,000
- इसके बाद बचे 4 लाख (8-4), इसमें 4 लाख पर लगेगा 20% टैक्स जो बनेगा = 80,0000
इस हिसाब से आपका कुल टैक्स बनेगा 2,00,000. इससे पहले न्यू टैक्स व्यवस्था थी जिसमें इस इनकम पर 2,90,000 हजार का टैक्स बनता है, मतलब इस संशोधन से 20 लाख की इनकम वाले सीधा 90,000 रुपये की बचत करेंगे.
25 लाख की इनकम
इनकम टैक्स स्लैब | इनकम टैक्स रेट |
0 – 4 लाख रुपये | (0) कोई टैक्स नहीं |
4 – 8 लाख रुपये | 20,000 (5%) |
8 – 12 लाख रुपये | 40,000 (10%) |
12 – 16 लाख रुपये | 60,000 (15%) |
16 – 20 लाख रुपये | 80,000 (20%) |
20 – 24 लाख रुपये | 1,00,000 (25%) |
24 लाख रुपये से ऊपर | 30,000 (30%) |
25 लाख रुपये | 3,30,000 |
25 लाख पर कुल टैक्स 3,30,000 लगेगा, इससे पहले न्यू टैक्स रिजीम में 25 लाख पर 4,40,000 का टैक्स बनेगा, इसका मतलब आपकी सीधे 1,10,000 रुपये तक होगी बचत.