नए साल में निवेश करते समय इन टिप्स को करें फॉलो , फाइनेंशियल टारगेट पाने में करेगा मदद
नए साल में निवेश करते समय बाजार की उठापटक से घबराएं नहीं और अनुशासनपूर्वक निवेश जारी रखें. अपनी आय के साथ निवेश बढ़ाएं, बीमा को सुरक्षा के रूप में देखें, जोखिम भरे निवेश से बचें और कर्ज से दूरी बनाए रखें. ठोस फाइनेंशियल प्लानिंग करें और उसे अनुशासन के साथ फॉलो करें.
नया साल का आगमन हो चुका है, और कई लोग इस समय कुछ नया करने का संकल्प लेते हैं. ये संकल्प व्यक्तिगत से लेकर फाइनेंशियल हो सकते हैं. अगर आप भी नए साल में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, इन सरल टिप्स को अपनाकर आप 2025 में अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं और एक मजबूत आर्थिक भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
बाजार की उठापटक से घबराएं नहीं, निवेश जारी रखें
बाजार के उतार-चढ़ाव से डरने के बजाय अनुशासन और धैर्य से निवेश करें. एक्सपर्ट सलाह दे रहें हैं कि डर और लालच से प्रेरित होकर फैसले लेने से बचना चाहिए. समझदारी से निवेश करें और सही मौके का इंतजार करें. ऐसा करने से आप लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.
अपनी आय के साथ निवेश भी बढ़ाएं
नए साल में यह संकल्प लें कि जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी, वैसे-वैसे निवेश भी बढ़ाएंगे. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका पोर्टफोलियो मजबूत होगा. एक बार में ज्यादा निवेश करने के बजाय इसे धीरे-धीरे बढ़ाना बेहतर होगा. उदाहरण के लिए, यदि 2024 में ₹5,000 का SIP कर रहे थे और अब आय 20% बढ़ी है, तो SIP को ₹6,000 कर दें.
बीमा को सुरक्षा के नजरिये से देखें
बीमा में निवेश करते समय इसे जीवन और स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में अपनाएं, न कि केवल टैक्स बचाने के लिए. अपनी बीमा पॉलिसी की हर 5 साल में समीक्षा करें. ऐसा करने से आप अप्रत्याशित घटनाओं में खुद और अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.
जोखिमभरे निवेश से बचें
ज्यादा लाभ के चक्कर में जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. क्रिप्टोकरेंसी और अनियमित योजनाओं में निवेश करने से बेहतर है कि आप बॉन्ड और म्यूचुअल फंड जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश करें. ऐसा करने से आपका निवेश सुरक्षित रहेगा.
लोन के जाल में ना फंसें
संकल्प लें कि जितनी आपकी इनकम है, उसी हिसाब से खर्च करेंगे. ‘बाय नाउ, पे लेटर’ जैसे ऑप्शन का यूज तभी करें जब यह बेहद जरूरी हो. नहीं तो यह आदत आपको कर्ज के जाल में फंसा सकती है, जिससे बचना जरूरी है.
ठोस फाइनेंशियल प्लानिंग करें
नए साल में ऐसी फाइनेंशियल प्लानिंग करें, जो लॉन्ग टर्म में लाभदायक हो. एक ठोस प्लान बनाएं और इसको कड़ाई से फॉलो करें. लॉन्ग टर्म प्लानिंग आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी प्रदान करती है.