12 लाख भूल जाइए 13.7 लाख रुपये तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स, जान लें Zero Tax का ये फॉर्मूला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स में छूट देने का ऐलान किया था. इसके बाद, अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी शामिल किया जाए, तो 12.75 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन एक खास तरीका है जिससे आप 95,000 रुपये अतिरिक्त टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं और 13.7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स में छूट देने का ऐलान किया था. Image Credit: GETTY IMAGE

Income Tax Rule: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स जीरो करने के बाद मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले हो गई है. और अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन की रकम को भी शामिल कर लिया जाए तो 12.75 लाख रुपये तक कोई टैक्स देनदारी नहीं बनेगी. लेकिन क्या आपको पता है कि प्राइवेट कर्मचारी 12.75 लाख छोड़िए एक और तरीके से 95 हजार रुपये अतिरिक्त टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं. जी हां ऐसा करने से आपको 13.7 लाख रुपये तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि यह फायदा केवल न्यू टैक्स रिजीम वालों को मिलेगा. तो आइए बताते हैं कि कैसे आप 13.7 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो टैक्स दे सकते हैं.

कैसे मिलेगा फायदा

असल में वित्त मंत्री ने पिछले बजट में न्यू टैक्स रिजीम चुनने वाले टैक्सपेयर के लिए NPS की एक खास सुविधा शुरू की थी. इसके तहत सेक्शन 80 CCD(2) के तहत NPS में कंट्रीब्यूशन 10 फीसदी की जगह 14 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. यानी अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 13.7 लाख रुपये और उसकी बेसिक सैलरी 50 फीसदी के आधार पर 6.85 लाख रुपये सालाना है, तो वह NPS के रुप में 14 फीसदी के आधार पर 95,900 रुपये निवेश कर सकता है. और अगर वह ऐसा करता है तो उसकी टोटल टैक्सेबल इनकम 11.99 लाख रुपये होगी. यानी 12 लाख रुपये से कम, इस आधार पर नए प्रपोजल के तहत टैक्सपेयर 12 लाख रुपये सालाना इनकम के दायरे में आ जाएगा. यानी उसको कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

डिटेलराशि (रुपये में)
कुल सैलरी13,70,000
बेसिक सैलरी (50%)6,85,000
NPS में कंट्रीब्यूशन (14%)95,900
टोटल टैक्सेबल इनकम11,99,100 (12 लाख से कम)
टैक्सकोई टैक्स नहीं लगेगा

कैसे मिलेगी ये सुविधा

हालांकि इस सुविधा का लाभ कर्मचारी सीधे अपने नहीं ले सकता है. यानी वह अपनी इच्छा से NPS में कंट्रीब्यूशन 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी नहीं कर सकता है. इसके लिए नियोक्ता को अपने कर्मचारी को 14 फीसदी कंट्रीब्यूशन बढ़ाने का विकल्प देना होगा. नियोक्ता के विकल्प देने के के बाद कर्मचारी ऐसा कर सकता है और वह 13.7 लाख रुपये तक इनकम पर जीरो टैक्स का फायदा ले सकता है.

ये भी पढ़ें- सरकार ने बता दिया कि कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का बढ़ा हुआ पैसा, कर ले इस हिसाब से प्लानिंग

जीवनभर की पेंशन देता है

लाखों टैक्सपेयर्स इस NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) के लाभ का फायदा नहीं उठाते हैं. यह योजना लगभग 10 साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन अब तक केवल 2.2 मिलियन लोग ही इसमें शामिल हुए हैं. इसका कारण यह है कि कई निवेशक लंबे लॉक-इन पीरियड और मैच्योरिटी पर निकासी पर प्रतिबंध से निराश होते हैं. NPS से कुछ खास परिस्थितियों के अलावा रिटायरमेंट से पहले पैसे नहीं निकाले जा सकते. मैच्योरिटी पर, सिर्फ 60 फीसदी राशि ही निकाली जा सकती है, जबकि 40 फीसदी राशि को अनुइटी (annuity ) में निवेश करना पड़ता है, जो जीवनभर की पेंशन देता है.