NPS से कब निकाल सकते हैं पैसे?
रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करने का एक बेहतरीन जरिया है नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS. आप इसमें एक निश्चित अंतराल पर पैसे जमा करते हैं. अगर बीच में ही पैसों की जरूरत आ गई तो? क्या हैं इससे पैसे निकालने के नियम, आज इसी के बारे में जानेंगे.
रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करने का एक बेहतर जरिया है नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS. निवेश के लिए NPS का ही चयन क्यों? नेशनल पेंशन स्कीम से कब-कब निकाल सकते हैं? किस काम के लिए की जा सकती है निकासी? आंशिक निकासी के लिए क्या हैं PFRDA के नियम? NPS खाते से मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने से क्यों बचना चाहिए? आइए जानते हैं इन्हीं सब सवालों के जवाब…