60 साल की उम्र में करोड़पति बनाएगी NPS योजना, ऐसे करें रिटायरमेंट प्लानिंग

सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम बुढ़ापे में करोड़पति बना सकता है अगर तरीके से रिटायरमेंट प्लानिंग की जाए. इसके लिए आपको 25 साल की उम्र से निवेश करना होगा. जानें पूरा गणित.

60 साल की उम्र में करोड़पति बनाएगी NPS योजना, ऐसे करें रिटायरमेंट प्लानिंग Image Credit: Ashwin Nagpal/Moment/Getty Images

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आप हर महीने 10000 खर्च कर अपने रिटायरमेंट तक 4 करोड़ रुपये तक का कॉर्पस बना सकते हैं. हम बढ़ा चढ़ा कर बात नहीं कर रहे. इसका सिंपल कैल्कुलेशन हम आपको NPS की वेबसाइट के तहत भी करके दिखा देंगे.

दरअसल ये सब इसलिए संभव है क्योंकि कंपाउंडिंग में कापी ताकत है. कंपाउंडिंग माने ब्याज पर ब्याज. ऐसा करके आप अपने रिटायरमेंट पर 4 करोड़ रुपये तक का पैसा बना सकते हैं. चलिए आपको गणित समझाते हैं.

क्या है नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS): ये सरकार की पेंशन योजना है. इसके तहत आपको अपनी पेंशन के लिए फंड बनाने का मौका मिलता है और फिर वह फंड सरकार के मैनेजर्स शेयर बाजार या डेट मार्केट में निवेश करते हैं और आपको मुनाफा पेंशन के रूप में देते हैं.

लेकिन अगर 4 करोड़ का कॉर्पस बनाना ही है तो जल्द से जल्द निवेश करना होगा. अब तक NPS वात्सल्य के तहत बच्चों का भी NPS खाता बन सकता है लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं 25 साल की उम्र में खाता खोलने की. हमने सरकार की NPS वेबसाइट खोली उसपे रिटर्न कैल्कुलेट किया, हमें क्या आउटपुट मिला वो बताते हैं.

जैसे ही आप 60 साल के होंगे तब आप अपने कॉर्पस में से 60 फीसदी लंपसम पैसा निकाल सकते हैं. 10 हजार हर महीने डालेंगे तो 2.29 करोड़ रुपये आप एकमुश्त निकाल सकेंगे.

सोर्स: NPS Trust