इन 5 तरीकों से कर सकते हैं SBI क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, जानें प्रॉसेस

SBI क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के कई आसान तरीके हैं. आप अपने नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, YONO ऐप, BBPS, UPI या SBI कार्ड मोबाइल ऐप से भुगतान कर सकते हैं. सबसे सुविधाजनक तरीका चुनें और समय पर भुगतान करें ताकि कोई अतिरिक्त चार्ज न लगे.

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें Image Credit: @Tv9

Credit card bill payment: हर क्रेडिट कार्ड की तरह ही SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को भी तय तारीख पर क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करना होता है. किसी भी तरह के अतिरिक्त चार्ज और पेनाल्टी से बचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड बिल का टाइम पर पेमेंट करना चाहिए. आप NEFT, डेबिट कार्ड, YONO ऐप, BBPS, UPI या SBI कार्ड मोबाइल ऐप से पेमेंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में

SBI credit card bill payment through NEFT

अगर आप NEFT के जरिए भुगतान करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • अपने बैंक की नेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
  • थर्ड पार्टी ट्रांसफर सेक्शन में SBI कार्ड को लाभार्थी (Beneficiary) के रूप में जोड़ें.
  • अकाउंट नंबर की जगह अपना 16-अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर डालें.
  • बैंक नाम में “SBI क्रेडिट कार्ड – NEFT” टाइप करें.
  • IFSC कोड: SBIN00CARDS दर्ज करें.
  • भुगतान राशि डालें और ट्रांजेक्शन पूरा करें.


SBI Credit Card Bill Payment through Debit Card

अगर आप अपने डेबिट कार्ड से भुगतान करना चाहते हैं, तो:

  • SBI कार्ड बिलडेस्क वेबसाइट खोलें.
  • “Pay through Debit Card” विकल्प चुनें.
  • अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, राशि और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • डेबिट कार्ड का विवरण डालें (कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV, OTP).
  • भुगतान की पुष्टि करें, और राशि आपके बैंक खाते से कट जाएगी.

SBI YONO ऐप से पेमेंट

अगर आपके पास SBI YONO ऐप है, तो—

  • YONO ऐप में लॉग इन करें (MPIN या इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स से).
  • “मेरे संबंध” सेक्शन में जाकर “मेरे क्रेडिट कार्ड” पर क्लिक करें.
  • “अभी भुगतान करें” पर क्लिक करें.
  • SBI खाते का चयन करें और राशि डालें.
  • “अभी भुगतान करें” दबाकर पेमेंट पूरा करें.

इसे भी पढ़ें- इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ज्यादा पैसा, पेंशन विभाग ने किया बड़ा ऐलान

BBPS के जरिए भुगतान

BBPS (Bharat Bill Payment System) से पेमेंट करने के लिए—

  • SBI UNIPAY वेबसाइट पर जाएं.
  • “बिल भुगतान” सेक्शन में जाकर बिलर (SBI कार्ड) चुनें.
  • अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  • भुगतान राशि दर्ज करें और अपने बैंक से अधिकृत करें.
  • भुगतान सफल होने पर SMS द्वारा कन्फर्मेशन मिलेगा.

UPI से SBI क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

अगर आप UPI के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो:

  • SBI कार्ड वेबसाइट या ऐप पर “अभी भुगतान करें” चुनें.
  • क्रेडिट कार्ड नंबर और राशि दर्ज करें.
  • UPI विकल्प चुनें और दो तरीकों में से कोई एक अपनाएं—
  • UPI ID से भुगतान: UPI ऐप (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) से पेमेंट करें.
  • QR कोड स्कैन करें और भुगतान पूरा करें.
  • UPI पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें.