इन 5 स्पेशल FD में 31 मार्च तक निवेश का मौका, मिलेगा 8 फीसदी तक ब्याज

एक्सपर्ट का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हाल ही में ब्याज दर में कटौती के बाद, बैंक इन स्पेशल FD योजनाओं की पेशकश को बंद कर सकते हैं. इसलिए, निवेशकों को 31 मार्च से पहले इन योजनाओं में निवेश करने का अच्छा मौका है. वे निवेश कर बेहतर ब्याज दरें पा सकते हैं.

ये हैं 5 बेहतरीन FD स्कीम. Image Credit: @tv9

5 Best FD Schemes: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और आईडीबीआई सहित कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 31 मार्च तक FD पर बेहतर ब्याज दरें पेश कर रहे हैं. अगर आप 31 मार्च से पहले बैंकों की FD योजना में निवेश करते हैं, तो बेहतर ब्याज दरें मिलेंगी. खास बात यह है कि सभी बैंक FD स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए हाई ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इन बैंकों के FD स्कीम के बारे में.

मौजूदा वक्त में SBI ‘अमृत वृष्टि’ और ‘अमृत कलश’ नाम से हाई ब्याज दरें वाली दो FD स्कीम चला रहा है. ‘अमृत कलश’ FD स्कीम के तहत 400 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक प्रभावी रहेगी. वहीं, ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम में 444 दिनों के FD पर आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फसदी ब्याज दरें ऑफ की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन इनकम पर मिलेगा रिबेट, CIT ने 87A के तहत क्लेम करने की मंजूरी दी

IND सुप्रीम 300 दिन FD स्कीम

जबकि, इंडियन बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के नाम IND सुप्रीम 300 दिन और IND सुपर 400 दिन हैं. ये योजनाएं सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05 फीसदी तक की ब्याज दरें प्रदान करती हैं. इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है.

वहीं, IDBI बैंक की स्पेशल FD स्कीम का नाम उत्सव कॉलेबल FD है. उत्सव कॉलेबल एफडी एक विशेष एफडी योजना है, जिसमें ब्याज दरें मैच्योरिटी अवधि के आधार पर अलग-अलग होती हैं. उत्सव FD में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है. साथ ही IDBI ने 13 जनवरी, 2025 से 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी भी शुरू की है. ध्यान दें कि आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी दरें केवल संबंधित उत्सव एफडी बकेट की अवधि के लिए ही मान्य रहेंगी.

ये भी पढ़ें- FD के ब्‍याज पर कैसे बचाएं TDS, यहां जानें आसान तरीका

IDBI बैंक की स्पेशल FD स्कीम की खासियत