स्कैमर्स के निशाने पर आए पोस्ट ऑफिस के खाताधारक, ऐसे लूट रहे हैं पैसा

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कई ग्राहकों को संदेश मिले हैं, जिनमें दावा किया गया है कि उनके पैन कार्ड विवरण अपडेट न करने के कारण उनके बैंक खाते ब्लॉक कर दिए गए हैं. इस माध्यम से स्कैमर्स लोगों का डाटा चुरा रहे हैं, जिसे लेकर सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

आज के डिजिटल युग ने हमारे जीवन को जितना आसान और सुविधाजनक बनाया है, उतना ही हमारे वित्तीय लेन-देन को जोखिम भरा भी कर दिया है. स्कैमर्स नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. कभी वे खुद को आपके रिश्तेदार बताते हैं, तो कभी किसी सरकारी अधिकारी का रूप. ऐसी ही एक धोखाधड़ी इंडिया पोस्ट पेमेंट (IPPB) के अकाउंट होल्डर्स के साथ हो रहा हैं. जिसके तहत ग्राहकों को फर्जी मैसेज आ रहे हैं, जिनमें कहा गया कि उनके पैन कार्ड विवरण अपडेट न करने के कारण उनके बैंक खाते ब्लॉक कर दिए जाएंगे. इसे लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नाम से आए इस मैसेज को लेकर PIB की फैक्ट चेक टीम ने जानकारी दी है कि भारतीय डाक कभी इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजता है.

मैसेज से हो रही पर्सनल डेटा की चोरी

दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स के कस्टमर्स के फोन पर मैसेज आता है,कि उनके पैन कार्ड का विवरण अपडेट नहीं है, जिसके लिए मैसेज में एक लिंक भी दिया जा रहा है, जैसे ही कस्टमर्स उस लिंक को क्लिक कर रहे हैं, स्कैमर पर्सनल डेटा की चोरी कर लोगों का अकाउंट खाली करने की फिराक में हैं.

फिशिंग को लेकर सरकार की एडवाइजरी

जब स्कैमर ऑनलाइन तरीके से आपके पर्सनल डेटा को चुराता है, तो उसे फिशिंग कहते है. यह एक तरह का साइबर हमला है, जो ईमेल , टेक्स्ट मैसेज फ़ोन कॉल और संचार के अन्य तरीकों के जरिए लोगों को निशाना बनाता है. इससे बचने के लिए सरकार की PIB फैक्ट चेक टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया है कि यदि ग्राहक का पैन कार्ड अपडेट नहीं है तो उसका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह दावा फेक है. पोस्ट में बताया गया है कि अपने व्यक्तिगत और बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें.