स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते समय इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, वरना जेब से जा सकते हैं ज्यादा पैसे

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी सब के पास होना बहुत जरूरी है. लेकिन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है. अक्सर हम पॉलिसी खरीदने वक्त कंफ्यूज हो जाते है. ऐसे में आइए जानते है स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते समय किन 5 चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले इस बात की जानकारी अवश्य रखें Image Credit: GettyImages

भारत में हेल्थ इंश्योरेंस का क्रेज पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे की इसकी संख्या में सालाना 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी सब के पास होना बहुत जरूरी है. लेकिन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है. अक्सर हम पॉलिसी खरीदने वक्त कंफ्यूज हो जाते है. ऐसे में आइए जानते है स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते समय किन 5 चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

बीमा राशि

महंगाई तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में मेडिकल एक्सपेंस भी सालाना 10-12 फीसदी बढ़ रहे हैं. इसलिए जब भी बीमा खरीदे तो कम से कम 10-15 लाख रुपये के राशि का चयन करना करें. ऐसा इसलिए ताकि आप इनफ्लेशन और इमरजेंसी के दौरान खुद को बचा सकते है.

टॉप-अप प्लान

टॉप-अप प्लान आपकी बेस पॉलिसी को अस्पताल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह आपके परिवार के स्वास्थ्य कवरेज को बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका है.

सही-सही इंफॉर्मेशन दे

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदते समय, आपको सारी डिटेल सही-सही देनी चाहिए. यानी कि आपको कुछ भी नहीं छिपाना है. उदाहरण के तौर पर पूर्व-मौजूदा बीमारियों के बारे में सही घोषणा करनी चाहिए. घोषणा नहीं करने से दावा रिजेक्ट हो सकती है, जब आपको अपनी कवरेज की सबसे ज्यादा जरूरत होगी.

क्या-क्या कवर होगा

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले इस बात की जानकारी अवश्य रखने की इसमें क्या-क्या कवर होगा. आपको पूरा डॉक्यूमेंट ठीक से पढ़ना चाहिए.

सुरक्षा पर ध्यान दें

अपने परिवार के लिए बेस्ट सिक्योरिटी वाले बीमा पर ध्यान देना चाहिए, न कि कर बचत को अधिकतम करने पर.