नहीं मिल रहा पर्सनल लोन, अपनाएं ये 5 टिप्‍स; बैंक झटपट देंगे कर्ज

अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, बार-बार अप्लाई करने पर भी लोन अप्रव नहीं हो रहा है. हम आपको कुछ ट्रिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अगर लोन अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखेंगे तो आपको लोन पास होने की संभावना बढ़ जाएगी.

पर्सनल लोन Image Credit: GettyImages

पर्सनल लोन लोगों की जरूरत के वक्त काम आते हैं. इनकी मदद से आप अपनी जरूरतों को पूरा करते है. मगर इन पर ब्याज थोड़ा ज्यादा लगता है.  अगर आप इसके नफे नुकसान से वाकिफ हैं और लोन लेना चाह रहे हैं तो हम आपको ऐसे 5 टिप्स बताएंगे, जिनको अपनाने से आपको झटपट लोन मिल जाएगा.

पर्सनल लोन से लोग अपनी जरूरतों के लिए लेते हैं, मगर कई बार ऐसा होता है कि आपको पैसों की एकाएक जरूरत आन पड़ी और आपने लोन के अप्लाई कर दिया. फिर भी आपको लोन नहीं मिल रहा है. हम आपको कुछ ऐसे 5 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको अगर लोन अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखेंगे तो आपके लोन अप्रूव होने को चांसेस बढ़ जाएंगे.

क्रेडिट स्कोर मेंटेन करें

अमूमन 750 के ऊपर का क्रेडिट स्कोर बढ़िया माना जाता है, जिसको मेंटेन रखने से आपके लोन अप्रूव होने के चांस बढ़ जाएंगे. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन अप्लाई करने से पहले उसे ठीक कर लेंगे.

इनकम के हिसाब अप्लाई करें लोन

हमेशा लोन अपनी इनकम के हिसाब से अप्लाई करें. कई बार आप लोन अप्लाई तो कर देते हैं. मगर अपनी इनकम और प्रॉपर्टी को नहीं देखते. लेंडर लोन अप्लाई होने के बाद आपकी पूरी प्रॉपर्टी चेक करते हैं. अगर आपके लोन के हिसाब से आपकी प्रॉपर्टी कम हुई तो लोन रिजेक्ट कर देते हैं.

जरूरी कागजात का ध्यान रखें

पर्सनल लोन लेने में ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं होती है. फिर भी पहचान पत्र, पैन कार्ड, निवास की सर्टिफिकेट इन सबको तैयार रख के ही लोन अप्लाई करें. इससे प्रक्रिया आसान होगी और आपका लोन भी जल्दी पास होगा.

सही लेंडर्स चुने

लोन लेते समय अपनी जरूरत के हिसाब से  लेंडर्स चुनें. कई बार होता है कि जल्दबाजी में आप बैंकों और उनकी ब्याज दरों के बारे में जांच पड़ताल नहीं करते हैं और ज्यादा ब्याज पर लोन ले लेते हैं. सही लेंडर्स को चुनने से आपके लोन पास होने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.

धैर्य रखें

पर्सनल लोन लेना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और लोन अप्लाई करते समय धैर्य रखना है. कई बार लोगों को जल्दी पैसों की जरूरत होती है, जिसके कारण वह कई सारे बैंकों के पास लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं, जिससे उनके लोन मिलने के चांसेस कम हो जाते हैं.